नई दिल्ली। भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी को अगले सप्ताह होने वाली द प्लेयर्स चैंपियनशिप’ में भाग लेने का अवसर मिल गया है। लाहिड़ी को यह अवसर चार बार के मेजर चैंपियन ब्रूक्स कोएपका के घुटने की चोट के कारण चैंपियनशिप से हटने के कारण मिला है। इस बारे में पीजीए टूर ने कहा, आठ बार के पीजीए टूर विजेता ब्रूक्स कोएपका चोट के कारण 2021 प्लेयर्स चैंपियनशिप से हट गए हैं। उनकी जगह भारत के अनिर्बान को लिया गया है। इस चैंपियनशिप में कुल 154 गोल्फर भाग लेंगे। अनिर्बान पिछले सप्ताह आर्नोल्ड पामर आमंत्रण टूर्नामेंट में छह ओवर 78 का कार्ड खेलने के कारण जल्द ही बाहर हो गए थे। हीरो इंडियन ओपन 2015 के बाद कोई खिताब नहीं जीत पाने वाले अनिर्बान ने पीजीए टूर इस सत्र में नौ प्रतियोगिताओं में भाग लिया है और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पिछले साल सितंबर में कोरालेस पुटाकाना रिसॉर्ट और क्लब चैंपियनशिप में रहा था जिसमें वह संयुक्त रुप से छठे स्थान पर रहे थे।

#Savegajraj

Previous article10 मार्च 2021
Next articleसूर्यकुमार से सीखें युवा खिलाड़ी : लक्ष्मण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here