ग्वालियर विश्व कैंसर दिवस पर ‘‘मैं हूँ और मैं रहूँगा’’ की थीम पर कैंसर से लड़ने की ऊर्जा हमें प्राप्त होती है क्योंकि कैंसर का पता प्रारंभिक चरण में पता चल जाने से इसका इलाज किया जा सकता है। कैंसर से बचाव के लिये सबसे जरूरी सावधानी तम्बाकू एवं शराब है जिससे युवा पीढी को बचाने के लिये कैंसर पर व्याख्यान में डॉ. प्रमोद समाधिया ने आव्हान किया कि हम सबको सावधानी पूर्वक बचना चाहिए। माधव महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विश्व कैंसर दिवस पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. प्रमोद समाधिया, नैचुरोपैथी डॉक्टर, प्राचार्य डॉ. मनोज चतुर्वेदी, जिला संगठक रासेयो डॉ. मनोज अवस्थी, डॉ. के. के. कल्याणकर वरिष्ठ क्रीडा अधिकारी माधव महाविद्यालय एवं वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय कुमार पाण्डेय राष्ट्रीय सेवा योजना माधव महाविद्यालय, ग्वालियर उपस्थित थे। एन.एस.एस. स्वयंसेवकों को धूम्रपान से बचने की शपथ डॉ. संजय कुमार पाण्डेय द्वारा दिलाई गई।
इलाज हो पाना मुश्किल हो जाता
डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि कैंसर एक छूपी बीमारी है। जिसका समय पर इलाज हो पाना मुश्किल हो जाता है क्योंकि इसका पता काफी समय बाद चलता है। कैंसर को हम आत्मविश्वास व दृढता से पराजित कर सकते हैं। हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता जितनी अच्छी होगी हम कई प्रकार की बीमारियों से निजात पा सकते हैं।
डॉ. अवस्थी ने कहा कि कैंसर को एन.एस.एस. स्वयं सेवक जनजागरूकता के द्वारा काफी हद तक कम कर सकते हैं क्योंकि वातावरण, जीवन शैली और प्रदूषण इसके मुख्य कारण है। इसमें जीवन शैली एक ऐसा कारण है, जो हमारे द्वारा पूरी तरह से नियंत्रित किया जा सकता है।
युवा पीढी में लगभग पचास प्रतिशत कैंसर तम्बाकू सेवन करने से होता है
युवा पीढी में लगभग पचास प्रतिशत कैंसर तम्बाकू सेवन, धूम्रपान से फेफडे, स्तन कैंसर, गुटका, शराब से पेट का कैंसर होने की संभावना बनी रहती है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजय कुमार पाण्डेय व आभार अंजली गोयल द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में स्वयं सेवक करना बरुआ, तरुण रोहिरा, अंजली गोयल, अंकुर चैरसिया, योगेष्वर माहौर, अनुभव दीक्षित, अनिरुद्र शर्मा, वैष्णवी शर्मा, प्रियंका किरार, विनय प्रताप सिंह राजावत, शीतल, साक्षी, विवेक, तपेन्द्र, रवि, लाखन, राघवेन्द्र, उत्कर्ष, अजय, यश, विश्वजीत, अभय, अर्पणा, आरेश, भुवनेश, हरीशचन्द्र, राज, मानव, बघेश, नरेश, शिवांगी, आेंकार, शैलेन्द्र, हर्ष, ज्योति, फिजा, पारूल आदि लोग उपस्थित हुये।
#Savegajraj