नई दिल्ली। ट्विटर इंडिया की पब्लिक पॉलिसी प्रमुख महिमा कौल ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसकी पुष्टि शनिवार को सोशल मीडिया फर्म के एक वरिष्ठ कार्यकारी ने की। हालांकि कौल ने कहा कि वह कुछ समय की छुट्टी लेने के लिए फर्म में अपनी भूमिका से हट गई हैं। लेकिन हाल ही में सरकार के साथ टकराव को भी उनके इस्तीफे से जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं, ट्विटर पर उनके पक्ष में हैशटैग चलाए जा रहे हैं।

ट्विटर इंडिया में एक महिमा ही थी जो सही को सही और गलत

कई लोग लिख रहे हैं कि ‘तुस्सी मत जाओ’। कई लोग लिख रहे हैं कि ट्विटर इंडिया में एक महिमा ही थी जो सही को सही और गलत को गलत बोलती थी, जाने मत दो मित्रों। बता दें कि महिमा कौल ने साल 2015 में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ज्वाइन किया था गौरतलब है कि बीते सप्ताह भारत सरकार ने ट्विटर को 250 ऐसे अकाउंट्स को ब्लॉक करने का आदेश दे दिया था जो पीएम मोदी के विरोध में किसानों के मसले से जुड़े हैशटैग चला रहे थे, लेकिन ब्लॉक होने के बावजूद सिर्फ 24 घंटे के अंदर इनमें से कई अकाउंट्स एक्टिव हो गए, जिसके बाद सरकार ने नोटिस जारी कर दिया।

ट्विटर की वेबसाइट पर जॉब लिस्ट को सार्वजनिक कर

मामले से परिचित लोगों ने कहा कि कौल ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट को जनवरी के पहले सप्ताह में छोड़ दिया, और कंपनी के साथ मार्च के अंत तक काम जारी रखेंगी। ट्विटर की वेबसाइट पर जॉब लिस्ट को सार्वजनिक कर दिया गया है। ट्विटर के वैश्विक नीति प्रमुख मोनिक मेहे ने एक बयान में कहा इस साल की शुरुआत में, महिमा कौल ने भारत और दक्षिण एशिया के लिए ट्विटर पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर के रूप में अपनी भूमिका से हटने का फैसला किया, ताकि वह एक अच्छा ब्रेक ले सकें। ट्विटर पर हम सभी के लिए यह एक क्षति है, लेकिन पोस्ट पर पांच साल से अधिक समय के बाद हम अपने व्यक्तिगत जीवन में सबसे महत्वपूर्ण लोगों और रिश्तों पर ध्यान केंद्रित करने की उनकी इच्छा का सम्मान करते हैं।

कौल के इस्तीफे की खबर वेबसाइट के लिए ऐसे

महिमा मार्च के अंत तक अपनी भूमिका में बनी रहेंगी। कौल के इस्तीफे की खबर वेबसाइट के लिए ऐसे विवादास्पद समय पर आई है, जब इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय नेकिसानों के नरसंहार से संबंधित ट्वीट्स को न हटाने औरभारतीय कानून का उल्लंघन करने को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। मंत्रालय ने ट्विटर को कड़े शब्दों में नोटिस भेजा, जिसमें 250 से अधिक खातों और पोस्टों को ब्लॉक न करने पर कंपनी को दंडित करने की धमकी दी गई थी ।

#Savegajraj

Previous articleभारत में बन रही एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के आपातकाल उपयोग पर जल्द फैसला: डब्ल्यूएचओ
Next articleकोरोना के 98 फीसदी मरीज हो रहे स्वस्थ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here