संजय कुमार उपाध्याय(संपादक)11नवंबर 2019,दिल्ली- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, दिल्ली क्षेत्र ने आज अपने बैंक के शताब्दी वर्ष के अवसर पर प्रात: 7.30 बजे क्नॉटप्लेस में एक मैराथन रैली का आयोजन किया जिसमें बैंक के उप अंचल प्रमुख, श्री गिरीश कुमार जोशी, उप महाप्रबंधक, श्री पी के श्रीवास्तव, क्षेत्रीय कार्यालय दक्षिण के क्षेत्र प्रमुख श्री जी के सुधाकर राव सहित भारी संख्या में कार्यालयों एवं शाखाओं के स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया.
इस खुशी के अवसर पर क्षेत्र महाप्रबंधक कार्यालय दिल्ली में समस्त स्टाफ सदस्यों की उपस्थिति में उप अंचल प्रमुख श्री गिरीश कुमार जोशी,क्षेत्रीय कार्यलय अजमेरी गेट दिल्ली एवं क्षेत्रीय कार्यालय दिल्ली दक्षिण के क्षेत्र प्रमुख जी के सुधाकर राव ने संयुक्तरूप से केक काटा जिसे स्टाफ सदस्यों के बीच वितरित किया गया.
अपने उदबोधन में श्री जोशी ने उपस्थित सभी सदस्यों को बैंक के सौ वर्ष पूरे करने पर बधाई दी और आशा व्यक्त की कि सभी यूनियनाइट्स इसी प्रकार से बैंक को आगे बढ़ाने में सहयोग प्रदान करते रहेंगे तो कोई शक नहीं कि हमारे बैंक प्रथम तीन शीर्षस्थ बैंकों की श्रेणी में अपनी उपस्थिति को दर्ज कर लेगा. श्री सुधाकर राव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि हमारे वरिष्ठ साथियों को विशेष बधाई और कहा कि इनकी मेहनत की बदौलन न केवल आज हमें यह सुखद दिन प्राप्त हुआ है अपितु हम अपने में दो अन्य सशक्त बैंकों को समाहित कर लेने की स्थिति में आ गये हैं. श्री राव ने बैंक की सेवा में आये हमारे नये साथियों का आव्हान किया कि वो भी इसी प्रकार से पूरे मनोयोग से बैंक की प्रति पूर्णतः समर्पित होकर कर कार्य करें और वरीक्ष्ठों द्वारा दी गई इस विरासत को आगे लेकर जाएं.
इसी क्रम में बैंक द्वारा क्षेत्र महाप्रबंधक कार्यलय दिल्ली में एक रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जिसमें स्टाफ सदस्यों ने बड़ी संख्या में रक्तदान किया.