संजय कुमार उपाध्याय(संपादक)11नवंबर 2019,दिल्ली- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, दिल्ली क्षेत्र ने आज अपने बैंक के शताब्दी वर्ष के अवसर पर प्रात: 7.30 बजे क्नॉटप्लेस में एक मैराथन रैली का आयोजन किया जिसमें बैंक के उप अंचल प्रमुख, श्री गिरीश कुमार जोशी, उप महाप्रबंधक, श्री पी के श्रीवास्तव, क्षेत्रीय कार्यालय दक्षिण के क्षेत्र प्रमुख श्री जी के सुधाकर राव सहित भारी संख्या में कार्यालयों एवं शाखाओं के स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया.

इस खुशी के अवसर पर क्षेत्र महाप्रबंधक कार्यालय दिल्‍ली में समस्त स्टाफ सदस्यों की उपस्थिति में उप अंचल प्रमुख श्री गिरीश कुमार जोशी,क्षेत्रीय कार्यलय अजमेरी गेट दिल्ली एवं क्षेत्रीय कार्यालय दिल्‍ली दक्षिण के क्षेत्र प्रमुख जी के सुधाकर राव ने संयुक्तरूप से केक काटा जिसे स्टाफ सदस्यों के बीच वितरित किया गया.
Union Bank celebrates centenary year, marathon and blood donation camp organized on this occasion

अपने उदबोधन में श्री जोशी ने उपस्थित सभी सदस्यों को बैंक के सौ वर्ष पूरे करने पर बधाई दी और आशा व्यक्त की कि सभी यूनियनाइट्स इसी प्रकार से बैंक को आगे बढ़ाने में सहयोग प्रदान करते रहेंगे तो कोई शक नहीं कि हमारे बैंक प्रथम तीन शीर्षस्थ बैंकों की श्रेणी में अपनी उपस्थिति को दर्ज कर लेगा. श्री सुधाकर राव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि हमारे वरिष्ठ साथियों को विशेष बधाई और कहा कि इनकी मेहनत की बदौलन न केवल आज हमें यह सुखद दिन प्राप्त हुआ है अपितु हम अपने में दो अन्य सशक्त बैंकों को समाहित कर लेने की स्थिति में आ गये हैं. श्री राव ने बैंक की सेवा में आये हमारे नये साथियों का आव्हान किया कि वो भी इसी प्रकार से पूरे मनोयोग से बैंक की प्रति पूर्णतः समर्पित होकर कर कार्य करें और वरीक्ष्ठों द्वारा दी गई इस विरासत को आगे लेकर जाएं.

इसी क्रम में बैंक द्वारा क्षेत्र महाप्रबंधक कार्यलय दिल्‍ली में एक रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जिसमें स्टाफ सदस्यों ने बड़ी संख्या में रक्तदान किया.

Previous articleअयोध्या में इस तरह होगा भव्य राम मंदिर का निर्माण
Next articleSCOPE developing effective leaders in Public Sector

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here