अहमदाबाद| गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री रह चुके शंकरसिंह वाघेला के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा के बीच कांग्रेस में ही उनके विरोध में सूर मुखर होने लगे हैं| प्रदेश कांग्रेस नेता डॉ. हेमांग वसावडा का कहना है कि वाघेला के कांग्रेस शामिल होने से पार्टी में गुटबंदी बढ़ेगी| वाघेला के कांग्रेस में शामिल होने की तैयारियों में वसावडा ने नाराजगी जताई है| हांलाकि अब तक कांग्रेस की ओर से वाघेला के पार्टी जॉइन करने के बारे में स्पष्टता नहीं की है| लेकिन वाघेला का दावा है कि कांग्रेस के कई नेता उनका पार्टी में स्वागत के लिए तैयार हैं| सोनिया गांधी और राहुल गांधी बुलाएंगे तो वह दिल्ली जाकर उनसे मुलाकात करेंगे| वाघेला का कहना है कि कांग्रेस में शामिल होने के लिए उनकी कोई शर्त नहीं है| चर्चा है कि शंकरसिंह वाघेला ने कांग्रेस नेता भरतसिंह सोलंकी के साथ बैठक भी की है| हांलाकि कांग्रेस की ओर से वाघेला को फिलहाल अब तक कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया, लेकिन चर्चा है कि उनकी घरवापसी की तैयारियां हो चुकी हैं|

#Savegajraj

Previous article04 फरवरी 2021
Next articleदेश में कोरोना संक्रमण के 24 घंटे में आए 12,899 नए मामले, 107 की जान गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here