सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने माना है कि भारत के खिलाफ श्रृंखला में खेलने के लिए उन्होंने पूरी तरह फिट हुए बिना ही खेलने की जो गलती की है। उससे उन्हें नुकसान उठना पड़ा है। वार्नर के अनुसार इस कारण उनका रिहैबिलिटेशन का समय लंबा हो गया। भारत के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दौरान ग्रोइन की चोट के कारण वार्नर पहले 2 टेस्ट में नहीं खेल पाए थे पर सिडनी और ब्रिसबेन में हुए अंतिम 2 टेस्ट खेले थे। वार्नर ने कहा, ‘मैंने उन टेस्ट मैचों में खेलने का फैसला किया, मैंने महसूस किया कि मुझे वहां होना चाहिए और साथी खिलाड़ियों की मदद करनी चाहिए। पीछे मुड़कर देखता हूं तो शायद मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था, जहां तक चोट का सवाल है तो मुझे थोड़ा नुकसान हुआ।’ उन्होंने कहा, ‘अगर मैं अपने बारे में सोच रहा होता तो शायद मैं मना कर देता लेकिन मैंने वह किया जो मुझे टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ लगा और मुझे लगा कि मेरा पारी का आगाज करना टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ रहेगा।’ वार्नर ने कहा कि उनकी चोट काफी बुरी थी और उन्होंने इससे पहले कभी इस तरह महसूस नहीं किया था। वार्नर को अब इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना है जहां वह सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं। ऑस्ट्रेलिया को सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करना है लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है और वार्नर को इसके बाद जुलाई-अगस्त में इंग्लैंड में हंड्रेड सीरीज में भी खेलना है।

#Savegajraj

Previous articleमैनपुरी:मुठभेड में पकड़ा शातिर लुटेरा और साथी
Next articleटोक्यो ओलंपिक पैनल में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here