ट्रेनों की धुलाई के लिए बन रही पिट लाइन हबीबगंज यार्ड
भोपाल। राजधानी भोपाल में स्थित हबीबगंज रेलवे स्टेशन के यार्ड में बन रही स्वचालित पिट लाइन का काम अप्रैल से पहले हो जाएगा। यहां हबीबगंज यार्ड में बन रही स्वचालित पिट लाइन से ट्रेनों की धुलाई का काम होगा। स्वचालित पिट लाइन का काम तेज कर दिया गया है। यह लाइन छह महीने पहले स्वीकृत हो चुकी थी। दो महीने पहले इसका काम भी शुरू कर दिया था, लेकिन बीच में काम बंद कर दिया, जिसे दोबारा शुरू कर दिया है। यह लाइन अप्रैल से पहले बनाकर तैयार करने की योजना है। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक इस लाइन के बनने के बाद ट्रेनों की धुलाई में पानी और समय दोनों की बचत होगी। लाइन बनाने वाले इंजीनियरों की टीम ने बताया कि इस लाइन पर केवल ट्रेनों की धुलाई और सफाई का काम होगा।
स्वचालित पिट लाइन
इसके लिए उच्च क्षमता वाले वाटर प्रेशर पंप और स्वचालित ब्रश मशीन रहेगी। ट्रेन लाइन पर एक तरफ से धीमी गति से गुजरती जाएगी और कोच के बाहरी हिस्से साफ होते रहेंगे। बता दें कि हबीबगंज रेलवे स्टेशन यार्ड में वर्तमान में दो पिट लाइन हैं। इनमें से एक लाइन काफी पुरानी है और दूसरी कुछ साल पहले ही बनाई गई थी। मौजूदा समय में कैमटेक डिजाइन की एक पिट लाइन बनाने का काम चल रहा है। इस पिट लाइन को जर्मन कंपनी लिंक हॉफमैन बुश के तकनीकी सहयोग से तैयार एलएचबी कोच का मेंटेनेंस करने के हिसाब से बनाया जा रहा है। इस तरह हबीबगंज यार्ड में दो पिट लाइन अभी चालू है और तीसरी का काम आधा हो चुका है। स्वचालित पिट लाइन चौथी लाइन होगी। उधर हबीबगंज रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय सुविधा वाला स्टेशन बनाया जा रहा है। यह काम अंतिम चरण में है। अप्रैल के पहले सप्ताह में इसका विधिवत लोकार्पण होना है। इसके बाद ज्यादातर मेल/एक्सप्रेस और प्रीमियम श्रेणी की ट्रेनों का स्टॉपेज इसी स्टेशन पर होगा। रेलवे इस दिशा में काम कर रहा है। आने वाले समय में यहां से नई ट्रेनों की शुरुआत भी होनी है।
#Savegajraj