वर्किंग जॉर्नलिस्ट ऑफ इंडिया ने की डिज़िटल बैठक कोरोना से जंग में पत्रकारों के लिए की निम्न मांग
वर्किंग जॉर्नलिस्ट ऑफ इंडिया संबंधित भारतीय मजदूर संघ की प्रमुख घोषणाएं:-
1) पत्रकारों को कोरोना कवर करने के लिए सेफ्टी किट दिया जाए
2) अन्य कोरोना फाइटर जैसी ही पत्रकारों को सुविधा एवम बीमा दिया जाए
3)कोरोना फाइटर पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा
4) पत्रकारों को खबर कवर करने में आने वाली समस्याएं गंभीरता से ली जाए।
आज दिनांक 05/04/20 को दोपहर 2 बजे देश के सबसे बड़े पत्रकारों के संगठन वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा अपने प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनूप चौधरी और संचालन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री संजय उपाध्याय ने की। इस बैठक में राष्ट्रीय महासचिव श्री नरेन्द्र भंडारी जी ने सभी पत्रकारों का मार्गदर्शन किया। इस बैठक में उत्तरप्रदेश के अध्यक्ष श्री पवन श्रीवास्तव, उत्तराखंड के महासचिव श्री सुनील गुप्ता के साथ महेश ढूंढियाल, पवन जुनेजा, बिहार से सरोज आचार्य, दिल्ली से प्रमोद गोश्वामी, जयपुर से शिव विनायक केरल से श्री आदर्श पश्चिमबंगाल से श्री दिवाकर और श्री राजेश फोटो जॉर्नलिस्ट नरेश शर्मा तथा अन्य कई वरिष्ठ जॉर्नलिस्ट उपस्थित रहे। कोरोना जैसे महामारी के साथ लड़ रहे कोरोना फाइटर्स जॉर्नलिस्ट बंधुओं को याद किया गया और विभिन्न राज्यों की समस्या को सुना गया। अध्यक्षीय भाषण के दौरान श्री अनूप चौधरी जी ने दो बड़ी घोषणाएं की। एक तो कोरोना फाइटर पत्रकारों को सम्मानित करने की और अन्य कोरोना फाइटर के जैसे ही कोरोना फाइटर पत्रकारों को भी सुविधा एवम बीमा दिया जाए।
पत्रकारों की उत्तम स्वस्थ्य के कामना के साथ हीं इसका समापन हुआ। सर्वसम्मति से अगली बैठक 7 अप्रेल को 2 बजे करने की भी घोषणा की गई।