बासेल। विश्व चैंपियन पीवी सिंधू, चौथी वरीयता प्राप्त किदाम्बी श्रीकांत, विश्व चैंपियन और पांचवीं सीड बी साई प्रणीत और अजय जयराम ने अपने अपने मुकाबले जीतकर स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वाटर्रफाइनल में प्रवेश कर लिया है, जबकि सायना नेहवाल पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गई हैं।

पीवी सिंधू ने तुर्की की नेसलिहान यिगित को पहले दौर में 42 मिनट

पीवी सिंधू ने तुर्की की नेसलिहान यिगित को पहले दौर में 42 मिनट में 21-16, 21-19 से पराजित कर दूसरे दौर में जगह बनाई थी, सिंधू का यिगित के खिलाफ करियर का यह पहला मुकाबला था। सिंधू ने दूसरे दौर में अमेरिका की आईरिस वांग को 35 मिनट में 21-13 21-14 से पराजित किया। सिंधू का क्वाटर्रफाइनल में पांचवीं सीड थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान से मुकाबला होगा। सायना को पहले दौर में थाईलैंड की फिटायापूर्ण चाईवान ने 58 मिनट के संघर्ष में 21-16 17-21 23-21 से पराजित किया।

पुरुष एकल में एचएस प्रणय, लक्ष्य सेन,परुपल्ली कश्यप

पुरुष एकल में एचएस प्रणय, लक्ष्य सेन,परुपल्ली कश्यप और समीर वर्मा को भी पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा। श्रीकांत ने दूसरे दौर में फ़्रांस के थॉमस राक्सेल को 52 मिनट में 21-10 14-21 21-14 से हराया। उनका अगला मुकाबला छठी सीड थाईलैंड के कांटाफोन वांगचेरोन से होगा। प्रणीत ने स्पेन के पाब्लो एबियन को मात्र 37 मिनट में 21-12 21-17 से पराजित किया। प्रणीत अंतिम आठ में दूसरी सीड मलेशिया ली जी जिया से भिड़ेंगे। जयराम ने उलटफेर करते हुए तीसरी सीड डेनमाकर् के रास्मस गेमके को एक घंटे छह मिनट में 21-18 17-21 21-13 से हराकर क्वाटर्रफाइनल में प्रवेश किया।

पुरुष युगल में सात्विकसैराज रेंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी

जयराम का अंतिम आठ में आठवीं सीड थाईलैंड के कुनलावुत वितिदशार्ण से मुकाबला होगा। सौरभ वर्मा ने स्विट्जरलैंड के क्रिस्टियन क्रीचमाएर को 43 मिनट में 21-19, 21-18 से हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली, लेकिन दूसरे दौर में उन्हें वितिदशार्ण से हार का सामना करना पड़ा। पुरुष युगल में सात्विकसैराज रेंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी दूसरे दौर में पहुंच गए हैं।

#Savegajraj

Previous articleभारत-अमेरिका से तनाव के बीच चीन ने रक्षा बजट में की भारी बढ़ोतरी
Next articleकृषि कानूनों को लेकर भारतीय समुदाय में बढ़े मतभेद, सिडनी में सिखों पर हमला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here