हैदराबाद। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने यहां क्रिकेट अकादमी आफ पठांस (सीएपी) के अपने 26वें केंद्र का उद्घाटन किया है। इस अकादमी का लक्ष्य उभरते हुए क्रिकेटरों को निखारना है। सीएपी के एक बयान अनुसार इस अवसर पर पठान ने ट्रेनी खिलाड़ियों से बात की और हैदराबाद में क्रिकेट खेलने को लेकर अपना अनुभव साझा किया है। सीएपी के निदेशक पठान ने कहा, ‘‘क्रिकेट अकादमी आफ पठांस का लक्ष्य विश्व स्तरीय क्रिकेट कोचिंग और सर्वश्रेष्ठ बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराना है जिससे कि देश के उभरते हुए क्रिकेटरों की मदद की जा सके।’’ सीएपी के प्रबंध निदेशक हरमीत वासुदेव ने कहा कि उनकी योजना साल के अंत तक 25 और शहरों में भी अकादमी शुरू करने की है।

#Savegajraj

Previous articleराहुल गांधी कि नड्डा से योगी तक ने घेरा स्मृति ईरानी बोलीं एहसान फरामोश
Next articleगुजरात कांग्रेस प्रमुख के भाई ने भाजपा का दामन थामा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here