आयुष मंत्रालय के अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन केंद्र शासित क्षेत्र लदाख की राजधानी लेह में होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसमें सम्मिलित होंगे। योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मोदी सामान्य योग अभ्यास क्रम पर आधारित योग आसन का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम में 15,000 से 20,000 लोगों के शामिल होने की संभावना है।

आयुष मंत्री श्रीपद नाईक ने कहा, “लेह जैसी ऊंचाई वाली जगह पर पहली बार इतने बड़े स्तर पर योग अभ्यास करने वालों का जमावड़ा होना अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020 को विशिष्ट और अलग बनाता है।” उद्योग जगत के संगठन जैसे सीआईआई, फिक्की, कंपनी सेक्रेटरी संस्थान और शैक्षणिक संस्थान जैसे सीबीएसई, एनसीईआरटी, यूजीसी और डीएवी ने पहले ही 21 जून की तैयारियां की हैं। पिछले साल योग दिवस पर कार्यक्रम रांची में आयोजित हुआ था। दिल्ली में मुख्य कार्यक्रम राजपथ पर आयोजित होगा और इसका आयोजन मंत्रालय और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद द्वारा किया जाएगा।

Previous articleसीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों के पोस्टर: उप्र सरकार उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ शीर्ष अदालत पहुंची
Next articleभाजपा ने सिंधिया को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here