बिहार के पूर्णिया जिले में बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक बार फिर हॄदयविदारक घटना को अंजाम देकर सनसनी फैला दी है। चलती बाइक में व्यवसायी के गर्दन पर गोली मारकर 6 लाख रुपये अपराधियो ने लूट लिया है। घटना जिला के केo नगर थाना क्षेत्र के कृपा बाबा स्थान के समीप घटी है। घायल व्यवसायी मीरगंज निवासी दिनेश साह का पुत्र सत्यम कुमार है।

अपराधियों ने चलती बाइक पर की फायरिंग
घटना के संबंध में बताया जाता है कि व्यवसायी सत्यम कुमार हमेशा की तरह व्यवसाय के सिलसिले में गुलाबबाग जा रहे थे। परोरा पैट्रोल पंप के आगे बढ़े बाइक पर सवार 3 अपराधी रुकने का इशारा किया। शक होने पर व्यवसायी ने बाइक की रफ्तार तेज कर दी। जिसके बाद अपराधियों ने चलती बाइक पर ही फायरिंग करना शुरू कर दिया। जिसमें एक गोली गर्दन से होते हुए मुँह से निकल गयी। गोली लगते ही व्यवसायी बाइक सहित गिर गया, जिसके बाद उसके पास रखे 6 लाख रुपये लेकर अपराधी भाग गए। पीछे से आ रहे लोगो ने घायल व्यवसायी को सदर अस्पताल पहुँचाया जहाँ गंभीर हालत देखते हुए निजी नर्सिंग होम में उसे भर्ती कराया गया है।

सीसीटीवी कैमरे से आरोपियों तक पहुंचने में लगी पुलिस
वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुँची। पुलिस पैट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरा की मदद से अपराधियों तक पहुँचने का प्रयास कर रही है। मौके पर पँहुचे एसडीपीओ आनंद पांडेय ने बताया कि व्यवसायी को गोली लगी हुई है स्थिति गंभीर है। घरवालों ने बताया कि उसके पास का पैसा और मोबाइल गायब है। कितना पैसा गायब है इसका पता अभी नहीं चल पाया है। इस मामले का भी जल्द उद्भेदन कर लिया जाएगा।

Previous articleLIVE: Shri Amit Shah addresses public meeting in Jhajjar, Haryana
Next articleविधायक ने डीएम को लिखा पत्र, नल जल योजना में गति लाने की कही बात..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here