दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपना बहुप्रतीक्षित चुनावी वादा पूरा करने का एलान किया है। बुधवार को बड़ा एलान करते हुए केजरीवाल ने कहा कि 16 दिसंबर से दिल्ली के लोगों को फ्री वाई-फाई मिलेगा। जहां उन्होंने कहा कि फ्री वाई-फाई उपलब्ध कराने के साथ ही दिल्ली सरकार अपने चुनावी घोषणापत्र का आखिरी वादा भी पूरा कर देगी। इस तरह दिल्ली सरकार अपने सभी चुनावी वादे पूरी करने वाली पहली सरकार बन जाएगी।

11 हजार स्पॉट्स पर वाई-फाई
जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा कि इसके लिए 11 हजार स्पॉट्स पर वाई-फाई लगाए जाएंगे। इससे खासतौर से छात्रों को बहुत लाभ होगा। स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में भी फायदा होने की उम्मीद केजरीवाल ने जतायी है। केजरीवाल ने कहा कि चार हजार हॉट-स्पॉट्स बस स्टैंड्स पर लगाए जाएंगे। सात हजार अन्य जगहों पर लगाए जाएंगे। हर विधानसभा में 100-100 हॉट-स्पॉट लगेंगे। 16 दिसंबर को पहले 100 हॉट-स्पॉट्स का उद्घाटन होगा। इसका कुल खर्च करीब 100 करोड़ है।

हर हफ्ते हॉट-स्पॉट्स की संख्या बढ़ेगी
बता दें कि यह रेंटल मॉडल पर आधारित होगां वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि हर हफ्ते हॉट-स्पॉट्स की संख्या बढ़ती जाएगी और इस तरह छह महीने में 11 हजार हॉट-स्पॉट लगा दिए जाएंगे।

Previous articleकांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्याज की माला पहनकर किया विरोध प्रदर्शन
Next articleडीयू शिक्षक संघ ने की हड़तान, सभी गेट तोड़कर कुलपति कार्यालय में घुसे कार्यकर्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here