फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ से दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ कर और राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल करने के बाद अभिनेता विक्की कौशल की अगली फिल्म ‘सरदार उधम सिंह’ की रिलीज डेट सामने आ गई है। यह फिल्म शूजित सरकार निर्देशित अगले वर्ष 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर रिलीज़ होंगी। इस फिल्म की शूटिंग इस साल अप्रैल महीने में शुरू हुई थी जिसके आखिरी शेड्यूल की शूटिंग यूरोप में खत्म हो गई। फिल्म में विक्की कौशल स्वतत्रंता सेनानी सरदार उधम सिंह की बहादुरी को स्क्रीन पर पेश करते हुए नजर आएंगे। सरदार उधम सिंह ने 1919 में हुए जलियांवाला बाग नरसंहार को सही ठहराने वाले माइकल ओ ड्वायर (पंजाब के पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर) को 1940 में लंदन में गोली मार दी थी।

शूजित ने इस फिल्म की शूटिंग खत्म होने की घोषणा 27 दिसंबर को की। निर्देशक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी जानकारी शेयर करते हुए पूरी टीम की एक ग्रुप फोटो साझा की है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, जब यह फिल्म खत्म हुई तो मैं काफी हैरान था। मैं कभी नहीं चाहता था कि इस फिल्म की शूटिंग पर विराम लगे। काश मैं उन्हें जीवित रख पाता। काश मैं उन्हें गले लगा पाता। इस मौके पर मैं अपनी बहादुर टीम का धन्यवाद अदा करना चाहता हूं।

वहीं 26 दिसंबर को विक्की कौशल ने सरदार उधम सिंह की एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा था, आज सरदार उधम सिंह की 120वीं जयंती है। इनका किरदार निभाना एक अलग चीज है और उनके नजरिए को समझकर उसके अनुसार दुनिया को देखना और भावनाओं को पेश करना एकदम ही अलग अनुभव है। मुझे नहीं पता कि किरदार निभाते हुए मैं आपके दिमाग और दिल को कितना अच्छे से समझ पाऊंगा। हालांकि मैं यह जरूर जानता हूं कि हर दृश्य के साथ मेरे अंदर हमेशा के लिए कुछ न कुछ जरूर बदलता गया।

Previous articleपूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की 67वीं जयंती, जानिए उनसे जुड़े कुछ अनछुए पहलू..
Next articleअसम भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद इंद्रमणि बोरा का निधन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here