लोकसभा में जारी सत्र में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट के गठन का प्रस्ताव पारित हो गया है। कैबिनेट ने राम मंदिर ट्रस्ट बनाने को मंजूरी दे दी है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए योजना तैयार कर ली है। उन्होंने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार कैबिनेट की बैठक में इस दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। पीएम ने लोकसभा में कहा कि राम मंदिर ट्रस्ट का नाम ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ होगा।

इस मामले को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि प्रधानमंत्री केवल कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे हैं। ये अच्छी बात है। इसका क्रेडिट उन सबको जाता है जिनका योगदान मंदिर आंदोलन में रहा है। उन्होंने कहा कि बालासाहेब होते तो बहुत खुश होते, उन्होंने इसके लिए काम किया था। इस सवाल पर कि पीएम ने मंदिर बनाने के लिए सभी को आमंत्रित किया है, संजय राउत ने कहा कि राम किसी पार्टि के नहीं, हम जरूर जाएंगे।

बता दें कि मंदिर ट्रस्ट गठन को लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि,’नरेंद्र मोदी जी को प्रभु श्री राम के जन्मस्थान पर एक भव्य मंदिर बनाने के लिए एक स्वायत्त ट्रस्ट का गठन करने के लिए कोटिशः धन्यवाद. ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ ट्रस्ट पूरी तरह स्वतंत्र एवं मंदिर निर्माण से संबंधित सभी निर्णय लेने में सक्षम होगा।

Previous articleहॉलीवुड फिल्म बैड बॉयज का हिंदी रीमेक बनाना चाहते हैं रोहित शेट्टी
Next articleजम्मू-कश्मीर में नेताओं की पाबंदी को लेकर प्रियंका वाड्रा ने सरकार पर उठाये सवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here