अयोध्या के रामजन्मभूमि बाबरी मस्जिद विवाद मामले पर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला अब कभी भी आ सकता है। ऐसे में अयोध्या और आसपास के जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस फैसले को देखते हुए अयोध्या में पहले ही 10 दिसंबर तक धारा 144 लागू कर दी गई है। अयोध्या फैसले को देखते हुए अयोध्या के पड़ोसी जिले आंबेडकर नगर में कई कॉलेजों में आठ अस्थाई जेल तैयार किए गए हैं।

11 से 13 नवंबर के बीच आ सकता है फैसला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अयोध्या मामले पर शीर्ष अदालत का फैसला 11 से 13 नवंबर के बीच आ सकता है। इसका कारण ये है कि चीफ जस्टिस रंजन गोगोई का कार्यकाल 17 नवंबर को समाप्त हो रहा है, किन्तु अगले सप्ताह 11, 12, 16 (शनिवार) और 17 नवंबर (रविवार) को छुट्टी है। इसका मतलब है कि फैसला सुनाने के लिए कोर्ट के पास अब 7, 8, 9 (शनिवार), 13, 14 और 15 नवंबर सहित कुल 6 दिन का समय बचा है।

16 हजार वॉलियंटिर्स मॉनिटरिंग के लिए तैनात
अयोध्या के रामजन्मभूमि विवाद मामले की सुनवाई शीर्ष अदालत ने 16 अक्टूबर को पूरी करने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। बताया जा रहा है कि CJI रंजन गोगोई के रिटायरमेंट (17 नवंबर) से पहले कभी भी इस मामले पर फैसला आ सकता है। अयोध्या में सुरक्षा बलों को सात सौ सरकारी स्कूलों, उत्तर प्रदेश बोर्ड से सहायता प्राप्त 50 और 25 सीबीएसई स्कूलों में ठहराया गया है। वहीं अयोध्या पुलिस ने सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के दुष्प्रचार या किसी भी सम्प्रदाय के खिलाफ भड़काऊ कंटेंट का प्रसार पर निगाह रखने के लिए जिले के 1600 स्थानों पर 16 हजार वॉलियंटिर्स को मॉनिटरिंग के लिए तैनात किया है।

Previous articleशासन करने वाले अपने में ही मस्त हैं, जनता हर मोर्चे पर त्रस्त है : प्रियंका वाड्रा
Next articleमहाराष्ट्र में मुख्यमंत्री कुर्सी को लेकर खींचतान जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here