भारत के राज्य यूपी के पश्चिम उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में नागरिकता संशोधन विधेयक (CAB 2019) के खिलाफ हो रहे विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में प्रदर्शन, मेयर की ओर से शुक्रवार को शांति मार्च निकालने का एलान और जुमे की नमाज देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। अलीगढ़ शहर में इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश भी जारी किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अलीगढ के एडीएम सिटी राकेश मालपाणी ने बताया कि इंटरनेट सेवा गुरुवार रात 12 बजे से ही बंद कर दी गई है. यह रोक शुक्रवार की शाम पांच बजे तक रहेगी। इसके अलावा शहर को 25 सेक्टरों में बांटा गया है। दो पालियों में 25-25 मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं।तहसील स्तर पर एसडीएम व सीओ को सेक्टर बनाकर मजिस्ट्रेट तैनात करने के आदेश दिए गए हैं। हालांकि शांति मार्च निकालने के लिए जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है।

गुरुवार को नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में एएमयू में तीसरे दिन भी प्रदर्शन किया। इसमें छात्राएं भी शामिल हुईं। इस दौरान बाबे सैयद गेट पर हुई सभा में अब्दुल्ला हॉल की छात्राओं ने प्रोबोस्ट पर उन्हें रोकने का आरोप लगाया। कहा हॉल पर ताला लगा दिया गया, जिसे तोड़कर आए हैं. विद्यार्थियों के आंदोलन का स्वराज पार्टी के संस्थापक योगेंद्र यादव व गोरखपुर आक्सीजन कांड के चर्चित डॉ. कफील खान ने समर्थन किया।

Previous articleदेश के आजाद होते ही सत्ता को चखने की जल्दबाजी में गलत फैसले लिए गए : सीएम मनोहर लाल खट्टर
Next articleदिल्ली के रामलीला मैदान में 14 दिसंबर को विशाल रैली का आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here