एजेंसी। 

– अहमदाबाद में 300 के करीब पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, राज्य में 2 और मौतें
अहमदाबाद (एजेंसी)| गुजरात में कोरोना कहर जारी है और 22 नए केसों के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 538 पर पहुंच गई है| राज्य में कोरोना से और दो लोगों की मौत के साथ अब तक सूबे में 26 लोगों की मौत हो चुकी है| स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव डॉ. जयंति रवि ने बताया कि रविवार शाम से सोमवार की सुबह तक कोरोना के 22 नए केस सामने आए हैं| जिसमें अहमदाबाद में 13, आणंद में 1, वडोदरा में 1, बनासकांठा में 2 और सूरत के 5 केस शामिल हैं| कोरोना से अहमदाबाद में 76 वर्षीय पुरुष और वडोदरा में 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई है| वडोदरा के युवक को डेंगू भी था| उन्होंने बताया कि राज्य में 538 मामलों में 4 मरीज वेन्टीलेटर पर हैं और 461 मरीजों की हालत स्थिर है| जबकि कोरोना से लड़कर स्वस्थ हुए 47 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है| राज्य में अब तक 26 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है| पिछले 24 घंटों में 2263 लोगों के टेस्ट किए गए हैं| जिसमें 45 पॉजिटिव और 1945 नेगेटिव रिपोर्ट आई है और 273 की रिपोर्ट का इंतजार है| राज्य में अब तक 13257 टेस्ट में 538 पॉजिटिव और 12446 नेगेटिव रिपोर्ट आई है| जयंति रवि ने बताया कि राज्य में कुल 14204 लोग कोरन्टाइन हैं| जिसमें 12584 होम कोरन्टाइन, 1442 सरकारी कोरन्टाइन और 178 लोग प्राइवेट फैसिलिटी में कोरन्टाइन हैं| राज्य में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव के मरीज अहमदाबाद में 295 हैं| जबकि सूरत में 33, राजकोट में 18, वडोदरा में 102, गांधीनगर में 15, भावनगर में 23, कच्छ में 4, मेहसाणा में 2, गिर सोमनाथ में 2, पोरबंदर में 3, पंचमहल में 1, पाटन में 14, छोटाउदेपुर में 3, जामनगर में 1, मोरबी में 1, आणंद में 9, साबरकांठा में 1, दाहोद में 1, भरुच में 8 और बनासकांठा के 2 समेत राज्यभर में कोरोना मरीजों की संख्या कुल 538 पर पहुंच गई है| कोरोना से अहमदाबाद में अब तक 13 लोगों की मौत हुई है| जबकि सूरत में 4, वडोदरा में 3, गांधीनगर में 1, भावनगर में 2, पंचमहल में 1, जामनगर में 1 और पाटन में कोरोना से 1 की मौत हुई है| स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि राज्य में कुल 538 केसों में 33 विदेश यात्रा, 32 अंतरराज्यीय यात्रा और 473 मामले लोकल ट्रांसमिशन के हैं| उन्होंने बताया कि गुजरात में अब तक कोरोना तीसरे स्टेज में नहीं पहुंचा है| राज्य के कई जिले स्टेज टू में हैं और कई जिले स्टेज वन है| इसलिए ज्यादा चिंता की जरूरत नहीं है और राज्य में स्थिति काफी नियंत्रण में है| राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में कोरोना वायरस का टेस्टिंग किया जाएगा और इसके लिए केन्द्र सरकार से मंजूरी मिल गई है| जिससे अब राज्य में ज्यादा से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा सकेगा|

Click & Subscribe

Previous articleरुपया डॉलर के मुकाबले 15 पैसे फिसला
Next articleधोनी को विश्व कप के बाद ही संन्यास ले लेना था : अख्तर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here