मदरलैंड संवाददाता पुरैनी मधेपुरा
बुधवार सुबह 5:00 बजे पूरा आसमान लाल नजर आया आंधी तूफान के साथ हल्की बूंदाबांदी बारिश भी हुई| बता दे कि पुरैनी प्रखंड क्षेत्र के कई भागों में बुधवार सुबह 5:00 बजे आई आंधी और तूफान ने कई घरों के छप्पर उड़ गए। । सुबह में आई अचानक आंधी से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। इसमें गणेशपुर के पंकज पासवान का घर का छप्पर उड़ गया। । हालांकि आंधी-तूफान में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि आंधी में कुछ किसानों का भी नुकसान हुआ है | गेहूं की फसल कटने की कतार में थी वह भी फसल आंधी की वजह से नुकसान हो गया| लॉक डाउन का सामना करते हुए कुछ आंधी तूफान में भी कुछ नुकसान हो गया