मदरलैंड संवाददाता पुरैनी मधेपुरा

बुधवार सुबह 5:00 बजे पूरा आसमान लाल नजर आया आंधी तूफान के साथ हल्की बूंदाबांदी बारिश भी हुई| बता दे कि पुरैनी प्रखंड क्षेत्र के कई भागों में बुधवार सुबह 5:00 बजे आई आंधी और तूफान ने कई घरों के छप्पर उड़ गए। । सुबह में आई अचानक आंधी से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। इसमें गणेशपुर के पंकज पासवान का घर का छप्पर उड़ गया। । हालांकि आंधी-तूफान में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि आंधी में कुछ किसानों का भी नुकसान हुआ है | गेहूं की फसल कटने की कतार में थी वह भी फसल आंधी की वजह से नुकसान हो गया| लॉक डाउन का सामना करते हुए कुछ आंधी तूफान में भी कुछ नुकसान हो गया

Click & Subscribe

Previous articleअब चिकित्सा कर्मियों के स्वास्थ्य का रखा जाएगा ख्याल, दी जाएगी हाइड्रोक्सिक्लोरक्वीन टेबलेट
Next articleआंधी में मक्का की फसल को हुई काफी क्षति। प्रखंड क्षेत्र में 75 सौ हेक्टेयर में लगी मक्का की फसल। 958 हेक्टेयर मक्का की फसल क्षति होने का अनुमान। आंधी के बाद ग्यारह घंटे विद्युत सेवा बाधित।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here