भारतीय कप्तान विराट कोहली ने फिर से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन की कुर्सी हासिल कर ली है। पाकिस्तान के विरुद्ध ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने खराब प्रदर्शन किया है, जिसके बाद उनकी टेस्ट रैंकिंग में गिरावट आई है। इसके अलावा, भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था, जिससे उन्हें आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में कई अंकों का लाभ मिला था।

मार्च 2018 में बॉल टैंपरिंग करने के बाद एक साल का बैन झेलकर वापसी करने वाले स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। इसके दम पर उन्होंने अपनी टेस्ट में नंबर वन की कुर्सी फिर से हासिल की थी, लेकिन एक बार फिर से विराट कोहली ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है। आइसीसी द्वारा जारी लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली 928 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं, जबकि स्टीव स्मिथ 923 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर लुढ़क गए हैं।

पाकिस्तान के विरुद्ध एडिलेड के मैदान पर डे-नाइट टेस्ट मैच में नाबाद तिहरा शतक जड़ने वाले डेविड वार्नर को 12 अंकों का फायदा हुआ है। डेविड वार्नर लंबी छलांग लगाने के बाद पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। उधर, इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने के बाद टॉप 10 में शामिल हो गए हैं। जो रूट ने 4 पायदानों की छलांग लगाकर 7वां स्थान हासिल कर लिया है। वहीं, भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 से बाहर हो गए हैं।

Previous articleमौनी रॉय के इस लुक को देखकर सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे कमेंट्स..
Next articleनहीं बाज आ रहा सरहद पर पाकिस्तान, आतंकियों की घुसपैठ जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here