पिछले 2 मैचों में हार की कगार पर पहुंचकर जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम 5वें और आखिरी टी-20 मैच में रविवार यानी 2 फरवरी 2020 को उतरेगी तो उसकी नजरें न्यूजीलैंड का 5-0 से सूपड़ा साफ करने पर लगी है। जहां न्यूजीलैंड ने तीन या अधिक मैचों की द्विपक्षीय टी-20 श्रृंखला में कभी सारे मैच नहीं गंवाए है। साल 2005 से उसने अपनी सरजमीं पर द्विपक्षीय टी-20 श्रृंखला में सिर्फ एक बार सभी मैच गंवाए है जब फरवरी 2008 में इंग्लैंड ने उसे 2-0 से मात दी थी। भारत अगर यह श्रृंखला 5-0 से भी जीतता है तो टी-20 रैंकिंग में पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बाद पांचवें स्थान पर रहेगा।

जहां भारतीय कप्तान विराट कोहली का इरादा हालांकि इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप को देखते हुए प्रयोग का होगा। चौथे टी-20 मैच में भी यही किया गया, लेकिन संजू सैमसन और शिवम दुबे को उतारने का प्रयोग नाकाम रहा। जंहा यह भीं कहा जा रहा है कि सैमसन को श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित मौकों में भी बल्लेबाजी क्रम में ऊपर उतारा गया, लेकिन वह आक्रामक खेलने के प्रयास में आउट हो गए। टीम प्रबंधन को उनसे संयमित पारी की उम्मीद होगी। दूसरी ओर दुबे के पास तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों को खेलने के लिए फुटवर्क नहीं है।

बता दें कि मनीष पांडे छठे नंबर पर अपनी जगह पुख्ता कर रहे हैं जबकि श्रेयस अय्यर को तीसरे नंबर पर उतारा जा सकता है। सवाल विकेटकीपर बल्लेबाज की जगह का है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के बाद से केएल राहुल दोहरी भूमिका निभा रहे हैं। कप्तान विराट कोहली ने संकेत दिए हैं कि वह तीन मैचों की वन-डे श्रृंखला में भी विकेटकीपिंग करेंगे। राहुल शानदार फार्म में है, लेकिन टीम प्रबंधन उन्हें आराम देकर ऋषभ पंत को उतार सकता है। इस प्रारूप में यह 2019-20 सत्र का भारत का आखिरी मैच है। इसके बाद सिर्फ आईपीएल खेलना है चूंकि श्रीलंका के खिलाफ अगली श्रृंखला काफी बाद में है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में पहले वन-डे में चोटिल होने के बाद से पंत बेंच पर है। वह पूरी तरह से फिट हो चुके हैं, लेकिन अंतिम एकादश में जगह नहीं बना पा रहे।

Previous articleरैंप वॉक पर करीना कपूर ने बिखेरे जलवे
Next articleअब दिल्ली विधानसभा चुनाव में होगी पीएम मोदी की एंट्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here