कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी के आगरा शहर में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर अपनी चिंता प्रकट की है। प्रियंका गांधी ने राज्य की योगी सरकार से कहा है कि मेयर की बातों को सकारात्मक भाव से लेना और जनता को महामारी से बचाने की कोशिश करना महत्वपूर्ण है।

प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ”आगरा शहर में हालात खराब हैं और हर दिन नए मरीज निकल रहे हैं। आगरा के मेयर का कहना है कि यदि सही प्रबंध नहीं हुआ तो मामला हाथ से निकल जाएगा। कल भी मैंने इसी चीज को उठाया था। पारदर्शिता बहुत आवश्यक है। टेस्टिंग पर ध्यान देना जरूरी है। कोरोना को रोकना है तो फोकस सही जानकारी और और सही इलाज पर होना चाहिए।

बताते चलें कि आगरा मेयर नवीन जैन ने 21 अप्रैल को सीएम योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी थी जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस चिट्ठी में महापौर ने शहर में कोरोना के बिगड़ते हालात और आम नागरिकों को होने वाली परेशानी के लिए सीधे-सीधे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को जिम्मेदार ठहराया था। साथ ही सरकार से आगरा को बचाने का आग्रह भी किया था।

Previous articleकर्मवीरों के स्वास्थ्य को लेकर योगी सरकार अलर्ट, जारी किए निर्देश
Next articleरणदीप ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर कहा, आप भी घर से बाहर मत निकलिए वरना…”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here