महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम आए 13 दिन बीत चुके हैं। किन्तु अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सरकार कौन सा गठबंधन बना रहा है। प्रदेश में सरकार गठन को लेकर जारी तनातनी के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। वहीं सोमवार को ही शिव सेना के चीफ नेता संजय राउत ने मुंबई में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की है।

फडणवीस की भाजपा अध्यक्ष से मुलाकात
फडणवीस ने अमित शाह से मुलाकात करने के बाद महाराष्ट्र के चुनाव मामलों के प्रभारी भूपेंद्र यादव से मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार अमित शाह ने फणनवीस को शिव सेना के साथ सरकार गठन के लिए वार्ता शुरू करने के लिए कहा है। बताया जा रहा है कि शाह ने शिव सेना के साथ बराबरी वाली बात पर सहमति तो जाहिर की है किन्तु उसे मुख्यमंत्री और गृह मंत्री का पद देने पर सहमत नहीं हैं। शाह से मुलाकात करने के बाद फडणवीस मुंबई लौट आए हैं। सूत्रों ने बताया है कि वो मुंबई में शिव सेना चीफ उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर सकते हैं।

गठबंधन को लेकर कोई संशय नहीं
सरकार बनाने के फार्मूले पर वार्ता या किसी समझौते को अंतिम रूप देने के लिए वो ठाकरे परिवार के निवासस्थान मातोश्री जा सकते हैं। वहीं भाजपा के एक नेता ने मीडिया को बताया है कि, महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन की सरकार बनेगी, इसको लेकर पार्टी में कोई संशय नहीं है। अभी तक की स्थिति को लेकर हम चिंतित नहीं हैं। हर राजनीतिक पार्टी सौदेबाजी करती है। हम शिवसेना की बयानबाजी को बहुत ज्यादा तवज्जो नहीं देते हैं।

Previous articleLIVE : Delhi Cops Protest After Violent Clash With Lawyers At Court
Next articleजम्‍मू कश्‍मीर : नजरबंद नेताओं पर खर्च हुए करोड़ोें रूपये, विरोधियों के निशाने पर सरकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here