गुरुवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए उद्धव ठाकरे ने सांगली के विटा इलाके में रहने वाले विठ्ठल भक्त किसान दंपति को निमंत्रण दिया है। इस शपथ ग्रहण में आम लोगों को भी साधने कि कोशिश शिवसेना ने की है।

उद्धव ठाकरे ने सांगली के विटा इलाके का किया दौरा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीते 15 नवंबर को उद्धव ठाकरे ने सांगली के विटा इलाके का दौरा किया था। इस दौरान उन्‍होंने संजय सावंत और उनकी पत्नी रुपाली सांवत से मुलाकात की थी। तब किसान और विठ्ठल भक्तों ने शिवसेना का मुख्यमंत्री बनाने की मांग की थी। भगवान विठ्ठल की नगरी पंढरपुर से चंद्रभागा नदी से लाया तीर्थ और तुलसी की माला उद्धव ठाकरे को भेंट की गई थी। इसके साथ ही शिवसेना का मुख्यमंत्री बने, इसके लिए उन्‍होंने 5 दिन का उपवास रखा था।

किसानों को न्याय देंगे उद्धव ठाकरे
बिना चप्पल पहने ये दंपति 90 किलोमीटर दूर भगवान विठ्ठल ​के दर्शन करने पंढरपुर गए थे। अब उद्धव ठाकरे ने इस दंपति को नई सरकार के शपथ ग्रहण के लिए मुंबई बुलाया है। शिवसेना सांसद विनायक राऊत ने उन्‍हें फोन किया और उद्धव ठाकरे का निमंत्रण विठ्ठल भक्त किसान दंपति को दिया। यह दंपति गुरुवार को होने वाले मुख्यमंत्री के शपथग्रहण के लिए मुंबई पहुंच रहे हैं। अपने बयान में भगवान विठ्ठल के भक्त किसान संजय सावंत बताते हैं कि उद्धव ठाकरे ही किसानों को न्याय दे सकते हैं। यह विश्वास हमें है कि किसानों के हित उद्धव जानते हैं, इसलिए उद्धव ठाकरे ही मुख्यमंत्री बनें, यह किसानों की और विठ्ठल भक्तों की इच्छा है।

Previous articleप्रगति मैदान में इंटरनेशनल ट्रेड फेयर समाप्त, ट्रेड फेयर में चोरी के 18 केस दर्ज
Next articleबिहार : शिक्षा व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर धरने पर बैठे पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here