देश की राजधानी में 8 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) आज अपना मैनिफेस्टो जारी सकती है। इससे पहले 19 जनवरी को दिल्ली के सीएम और आप अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी का ‘गारंटी कार्ड’ जारी किया था जिसमें 10 गारंटी दी गई थी। आप के गारंटी कार्ड में स्टूडेंट्स को नि:शुल्क सार्वजनिक यात्रा और कच्ची कॉलोनियों को आधारभूत सुविधाएं देने के साथ पानी और फ्री बिजली देने की बात भी कही गई थी।

केजरीवाल ने कहा था कि गारंटी कार्ड के माध्यम से मैं आश्वासन दे रहा हूं कि इस कार्यकाल में हमने जिन मुफ्त योजनाओं का ऐलान किया है, वे अगले 5 सालों में जारी रहेंगी। ये बड़ी गारंटी हैं और इन्हें लागू होने में वक़्त लगेगा। उन्होंने कहा था पार्टी का मैनिफेस्टो अगले सात से 10 दिनों में पेश कर दिया जाएगा।

ये हो सकते हैं केजरीवाल के मुख्य वादे :-

– आगामी पांच सालों के अंदर 24 घंटे शुद्ध पीने का पानी हर घर तक पहुंचाएंगे। 20000 लीटर तक पानी मुफ्त मुहैया कराने की योजना जारी रहेगी।

– 24 घंटे बिना रुकावट बिजली उपलब्ध कराने और 200 यूनिट तक बिजली और पानी मुफ्त देंगे।

– शहर में 11 हजार से ज्यादा बसें और 500 किलोमीटर तक मेट्रो स्टेशन सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।

– दिल्ली को हरा-भरा बनाने के लिए हम दो करोड़ से अधिक पौधे लगाएंगे।

– दिल्ली बिजली तारों के जंजाल से मुक्त हो जाएगा और हर घर में बिजली अंडरग्राउंड तारों से पहुंचेंगे।

– अनाधिकृत कॉलोनियों के लिए सड़क, जलापूर्ति, सीवर, सीसीटीवी और मोहल्ला क्लीनिक की सुविधा मुहैया कराएंगे।

– उन लोगों को पक्का मकान उपलब्ध कराएंगे जो झुग्गी-झोपड़ियों में रहते हैं. यह सुविधा ‘जहां झुग्गी वहां मकान’ योजना के तहत दी जाएगी।

Previous articleक्रिस्टियानो रोनाल्डो के शानदार प्रदर्शन से जुवेंटस को मिली जीत
Next articleशरजील इमाम के समर्थन में उतरी उर्वशी चूड़ीवाला, देश-विरोधी नारे लगाने के मामले में दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here