अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) दिल्ली ने 55वें प्रान्त अधिवेशन के पहले दिन शनिवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के नार्थ कैंपस में एक शोभा यात्रा निकाली। इस दौरान कार्यकर्ताओं और छात्रों ने देशप्रेम के नारे लगाए। एबीवीपी के अनुसार शोभा यात्रा अधिवेशन स्थल शंकरलाल सभागार से निकलकर विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन, श्रीगुरु तेगबहादुर महाविद्यालय, दौलतराम महाविद्यालय, रामजस महाविद्यालय, मिरांडा हाउस होते हुए वापस अधिवेशन स्थल पर समाप्त हुई।
इस मौके पर एबीवीपी के दिल्ली प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ यादव ने कहा कि जिस ऊर्जा के साथ दिल्ली के कार्यकर्ता इस शोभा यात्रा में सम्मिलित हुए हैं, वह उत्साहित करने वाला है। शोभा यात्रा के माध्यम से हम राष्ट्र प्रथम के विचार को हर युवा और छात्र तक ले जाना चाहते हैं। हम “कश्मीर हो कन्याकुमारी, भारत माता एक हमारी” जैसे नारे को जन-जन तक पहुंचाते हुए समाज की एकात्मता का आह्वान करते हैं, जिससे की श्रेष्ठ भारत का निर्माण हो सके। शोभा यात्रा का नेतृत्व एबीवीपी की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी, एबीवीपी दिल्ली प्रान्त अध्यक्ष अभिषेक टंडन, एबीवीपी दिल्ली प्रान्त मंत्री सिद्धार्थ यादव, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष अक्षित दहिया, उपाध्यक्ष प्रदीप तंवर एवं सह सचिव शिवांगी खरवाल ने किया।