लगातार छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम (51 किग्रा) के दम पर पंजाब पैंथर्स ने बिग बाउट इंडियन बॉक्सिंग लीग के उद्घाटन मुकाबले में ओडिशा वॉरियर्स को 5-2 से मात देकर विजयी शुरुआत की। जहां मैरीकॉम ने सविता को फ्लाईवेट वर्ग में तीनों राउंड में एकतरफा मुकाबले में मात दी है।
जानकारी के अनुसार गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन मनोज कुमार (69 किग्रा) ने उज्बेकिस्तान के जे राखमोनोव को मात देकर पंजाब को 1-0 से बढ़त दिलाई। दूसरे मुकाबले में ओडिशा की जेस्मिन (57 किग्रा) ने पंजाब की सपना शर्मा को और दीपक (52 किग्रा) ने पीएल प्रसाद को शिकस्त देकर ओडिशा को 2-1 से आगे कर दिया।
बता दें कि सोनिया (60 किग्रा) ने प्रियंका चौधरी को मात देकर पंजाब को 2-2 से बराबरी दिलाई और फिर मैरीकॉम ने सविता को हराकर पंजाब को 3-2 से आगे किया। उज्बेकिस्तानी के खालाकोव (57 किग्रा) ने मोहम्मद इब्राहिम को और मोहित (75 किग्रा) ने नीलकमल सिंह को हराकर पंजाब 5-2 से जीत दिला दी।