गुरुनानक देव का जन्मदिवस 550वां प्रकाश पर्व इस साल यानी 12 नवंबर को मनाया जाएगा। इस अवसर पर एयर इंडिया ने एक विमान की टेल पर एक ओंकार का चिह्न बनवाया है। इसके साथ ही विमान की बॉडी पर श्री गुरु नानक देव जी 550वां वर्ष समारोह। लिखा है। एक ओंकार का मतलब होता है, ईश्वर एक है।

इस खास त्यौहार पर पंजाबी भोजन की व्यवस्था
जानकारी के अनुसार इंडिया का यह विमान 31 अक्तूबर के बाद हफ्ते के तीन दिन अमृतसर के श्री गुरु राम दास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से लंदन के स्टांस्टेड एयरपोर्ट के बीच उड़ान भरेगा। एयर इंडिया के इस 256 सीटर ड्रीमलाइनर विमान में सिखों के इस खास त्यौहार पर पंजाबी भोजन की व्यवस्था भी की गई है।

9 नवंबर से आम श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा कॉरिडोर
इसके अलावा एयर इंडिया ने गुरूनानक देव से जुड़े दो खास शहरों अमृतसर और पटना के लिए सीधी उड़ान भी शुरु की है। गौरतलब है कि गुरुनानक देव के जन्मदिवस 550वें प्रकाश पर्व के चलते पाकिस्तान स्थित गुरु दरबार साहिब गुरुद्वारा, करतारपुर कॉरिडोर को भी 9 नवंबर से आम श्रद्धालुओं के लिए खोलना तय हुआ है।

Previous articleसीएम केजरीवाल ने हाथ जोड़कर की इन राज्यों से अपील कहा, दिल्ली को गैस चैंबर होने से बचाएं..
Next articleसंजय राउत के बयान पर दुष्यंत चौटाला ने जताई आपत्ति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here