भारत में इस समय सर्दी को आगमन हो गया है जिसका प्रभाव पूरे देश में देखने को मिल रहा है। आने वाले समय में ठंड और बढ़ने सकती है। कंपकंपाने वाली ठंड और सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। ऐसे में लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल के बाहर अभावग्रस्‍त लोगों के बीच कंबल वितरित किया। उन्‍होंने इस काम में सहयोग देने वाले लोगों के प्रति आभार भी व्‍यक्‍त किया।

संस्थाओं के पदाधिकारियों को साधुवाद
अपने बयान में उन्‍होंने अपने ट्वीटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी। उन्‍होंने कहा, ‘जनसहयोग से किए ऐसे प्रयास उनकी परेशानियों का अंत तो नही करेंगे परंतु कुछ कम अवश्य करेंगे। सेवा के इस प्रयास में सहयोगी बने सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों को साधुवाद।

उत्तर भारत में शीतलहर जारी
बता दें कि उत्तर भारत में शीतलहर जारी है और मौसम विभाग के अनुसार, मौसम कुछ दिन और ऐसे ही रहने की संभावना हैं लोकसभा अध्‍यक्ष पहले भी ऐसे कई परोपकार और दयालुता वाले काम कर चुके हैंं बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के चपेट में पूरा उत्तर भारत हैं इस बीच दिल्ली सरकार ने कहा है कि जरूरतमंदों को सामान्य सुविधा मुहैया कराने क हरसंभव कोशिश की जा रही है।

Previous articleCAA PROTEST : ट्रेनों में आगजनी से कुल 88 करोड़ का नुकसान
Next articleदुबई में जमकर हॉलिडे एन्जॉय कर रही हैं अनन्या पांडे..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here