मदरलैंड संवाददाता पश्चिम चम्पारण
पश्चिम चम्पारण जिला अन्तर्गत बगहा पुलिस जिला के भितहा प्रखंड के बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सरकार के सचिव खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग पटना के पत्रांक 1529 / 3 अप्रैल 2020 एवं जिला आपूर्ति शाखा पश्चिम चम्पारण बेतिया के ज्ञापांक 290/ 6 अप्रैल 2020 के आलोक में कोरोना से उत्पन्न वैश्विक महामारी के उत्पन्न समस्या से देश में घोषित “लाक डाउन” के मद्देनजर भारत सरकार के ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ अंतर्गत पूर्ववर्ती प्राप्त पी एच एच एवं अंत्योदय परिवारों के प्रत्येक सदस्य को माह अप्रैल से जून 2020 तक अर्थात तीन माह तक खाद्यान्न का आवंटन अंतोदय कार्ड के आवंटन के अतिरिक्त मुफ्त उपलब्ध कराया गया है। इस योजना के तहत कार्डधारी को यूनिट के अनुसार प्रति यूनिट 5 किलो चावल दिया जाएगा। इसी प्रकार अंतोदय कार्ड धारी को भी उनके कार्ड में अंकित व्यक्ति के अनुसार 5 किलो चावल उपलब्ध कराया जाना है। जिसमें पीडीएस दुकाने प्रत्येक दिन 7 बजे से अपराहन 4 बजे तक खुली रहेगी। 10 अप्रैल 2020 को अनुमंडल पदाधिकारी बगहा के वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्राप्त निर्देश के आलोक में यह सुनिश्चित किया गया है कि प्रत्येक पीडीएस दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए 1 दिन में अधिकतम 25 लाभुकों को हीं अनाज वितरण करेंगे। लाभुको में बांटे गये, तिथिवार कूपन के साथ हीं दुकान पर उपस्थित होंगे। कूपन पर अंकित तिथि के अनुसार वितरण सुनिश्चित कर प्राप्त कूपन विवरणी भी तैयार कराया जायेगा एवं छूटे हुए लाभुको के तिथिवार चिन्हित कर किया जायेगा। दूसरे निर्देश में कहा गया है कि पॉस मशीन पर लाभुकों के अंगूठे का निशान डीलर के सामने लगाकर एवं निर्गत पर्ची में दी गई मात्रा के अनुसार अनाज का वितरण निर्धारित दर(3रु•/किग्रा चावल एवम 2 रूपया किग्रा. गेहूं देय होगा, साथ ही मुफ्त अनाज जो प्रति यूनिट 5 किग्रा चावल देय है, उसको दिलवाना सुनिश्चित करना है । अन्तोदय कार्डधारी को पी• एच •एच •के 7 यूनिट के बराबर अनाज अर्थात 21 किग्रा चावल एवम 14 किग्रा गेहु देना होगा। जिसके लिए राशि ₹91 कार्डधारी को देना होगा। इसके अतिरिक्त कार्ड में अंकित व्यक्ति/यूनिट के अनुसार प्रति यूनिट 5 किग्रा चावल देना है। जिसके लिए कोई राशि डीलर को नहीं देना है, यह अनाज मुफ्त होगा। उक्त राशन वितरण के लिए एक टीम (निगरानी समिति) बनाई गई है। जिसमें प्रत्येक जन वितरण प्रणाली दुकान पर 1–1 आंगनवाडी सेविकाओं की प्रतिनियुक्ति की गई है। एक पंचायत में दो से तीन प्रखंड स्तरीयकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। उपर्युक्त वितरण में सम्बंधित पंचायत के कार्यपालक सहायक रहेंगे तथा प्रखंड स्तरीय नोडल पदाधिकारी की भी तैनाती की गई है। जिनके देखरेख में राशन का वितरण किया जाएगा। जिसकी सूचना संबंधित पीडीएस दुकानदारों आपूर्ति पदाधिकारी तथा प्रतिनियुक्त सेविकाओ प्रखंड स्तरीय कर्मियों तथा कार्यपालक सहायकों को दे दी गई है।सभी लोगों को हिदायत दी गई है कि इसमें किसी तरह की लापरवाही बरतने पर संबंधित कर्मी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।