टेनिस कि जानी मानी खिलाड़ी बियांका एंड्रीस्कू हर वक़्त अपने जीते गए मैच के चलते फैंस की नज़रों में बानी रहती है वहीं हाल ही में कनाडा की स्टार बियांका एंड्रीस्कू ने साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन से हटने का फैसला किया है। उन्हें पिछले सीजन के अंत में टखने में चोट लग गई और वह इससे पूरी तरह से ठीक नहीं हुई हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूएस ओपन चैंपियन एंड्रीस्कू ने ट्विटर पर यह जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया कि यह बेहद मुश्किल फैसला था, क्योंकि मैं मेलबर्न में खेलना काफी पसंद करती हूं लेकिन मुझे अपने टखने और शरीर के बारे में भी देखना है।

बता दें कि उन्होंने आगे लिखा, ‘मेरा रिहैबिलिटेशन अच्छा चल रहा है। हर दिन मैं काफी बेहतर और मजबूत महसूस कर रही हूं, लेकिन डॉक्टर से परामर्श और अपनी टीम के बातचीत के बाद मैंने फैसला किया है। ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान रिहैब प्रक्रिया चल रही होगी। दुनिया की नंबर-6 महिला टेनिस प्लेयर एंड्रीस्कू को चीन के शेनझेन में डब्ल्यूटीए फाइनल्स के दौरान टखने में चोट लग गई थी। उन्होंने पिछले साल टोरंटो और इंडियन वेल्स में भी जीत दर्ज की।

Previous articleएक बार फिर जेल में ही मकर संक्रांति मनायेंगे लालू प्रसाद यादव
Next articleपीएम मोदी ने बेलूर मठ में किया विश्राम, देश के कई पूर्व प्रधानमंत्री कर चुके हैं इस मठ का दौरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here