मोजर बेयर कंपनी के पूर्व निदेशक और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी को बड़ा झटका लगा है। पुरी पर मोजर बेयर कंपनी के 353 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड का आरोप है। ईडी ने दिल्ली की एक कोर्ट में बैंक फ्रॉड के इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसे रतुल पुरी के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि मोजर बेयर कंपनी के 354 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड मामले की ईडी जांच कर रही है। जांच की कड़ी में 20 अगस्त को आरोपित रतुल पुरी को ईडी ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था।

बता दें कि बैंक फ्रॉड के इस मामले में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शिकायत पर सीबीआइ ने रतुल पुरी समते चार और लोगों के खिलाफ 18 अगस्त FIR दर्ज की थी और फिर दो दिन बाद यानी 20 अगस्त को रतुल को गिरफ्तार कर लिया गया था। कानून के जानकारों की मानें तो रतुल पुरी पर ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था और फिर इसी मामले में दो दिन बाद गिरफ्तारी की गई थी। रतुल पुरी के अलावा, सीबीआइ ने दीपक, नीता के साथ मोजर बेयर कंपनी से जुड़े संजय जैन और विनीत शर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें भी इस मामले में आरोपित बनाया है। अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर डील घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली की अदालत पहले ही रतुल पुरी की न्यायिक हिरासत पहले ही 25 अक्टूबर तक बढ़ा चुकी है।

Previous articleLIVE: Amit Shah – Public meeting in Navapur, Nandurbar, Maharashtra
Next articleकमलेश तिवारी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, संदिग्ध आरोपियों को लिया हिरासत में…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here