उत्तर प्रदेश के DGP ओपी सिंह ने आज कमलेश तिवारी हत्याकांड के बारे में बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि यूपी और गुजरात की संयुक्त टीम तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। जिन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है उनमे मौलाना मोहसिन शेख, फैजान और खुर्शीद अहमद पठान का नाम शामिल है। दो और संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया था, किन्तु बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।

प्रभात खबर पर छपी खबर के मुताबिक, डीजीपी ओपी सिंह ने बताया है कि शुरुआती पूछताछ में इन लोगों की किसी आपराधिक पृष्ठभूमि के संबंध में जानकारी नहीं मिली है। जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनसे पूछताछ जारी है, यदि आवश्यकता पड़ी तो उन्हें हिरासत में भी लिया जा सकता है। पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए यूपी भी ला सकती है। DGP ने बताया है कि कमलेश तिवारी के हत्यारों को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है, किन्तु जिनपर हत्या का षड्यंत्र रचने की आशंका है, उन्हें हिरासत में लिया गया है।

पुलिस का कहना है कि 2015 में पैगंबर मोहम्मद को लेकर कमलेश तिवारी ने जो बयान दिया था, उसी का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया है। आपको बता दें कि कमलेश तिवारी हिंदू महासभा के नेता थे और अकसर आपत्तिजनक बयान देने के कारण विवादों में रहते थे। 2015 में कमलेश तिवारी ने पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसके कारण उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी, वे जमानत पर बाहर थे।

Previous articleकमलनाथ के भांजे रतुल पुरी को बड़ा झटका, 353 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड का आरोप
Next articleपाकिस्तान की फ़ौज और ISI नए सिरे से बना रहा भारतीय क्षेत्रों के नक्शे..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here