कर्नाटक के पेजावर मठ के महंत विश्वेश तीर्थ स्वामी जी का रविवार को उडुपी में निधन हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर बेहद दुख जताया है।प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “उडुपी स्थित श्री पेजावर मठ के श्री विश्वेश तीर्थ स्वामी जी उन लाखों लोगों के दिलों और दिमाग में हमेशा शामिल बने रहेंगे, जिनके लिए वह हमेशा एक मार्गदर्शक रहे हैं। वह सेवा और आध्यात्मिकता के एक ऊर्जा स्रोत थे।
उन्होंने समाज के लिए बार बार और अधिक न्यायपूर्ण और दयालु काम किया है। ओम शांति.”प्रधानमंत्री ने यह भी लिखा, “मैं खुद को धन्य समझता हूं कि मुझे श्री विश्वेश तीर्थ स्वामी जी से सीखने के कई अवसर मिल गए है। अभी हाल ही में गुरु पूर्णिमा के पुण्य दिन हुई मुलाकात भी काफी यादगार रही है।उनका त्रुटिहीन ज्ञान हमेशा बना रहा है। मेरा मन उनके अनगिनत अनुयायियों के साथ है।
प्रधानमंत्री ने यह भी लिखा, “मैं खुद को धन्य समझता हूं कि मुझे श्री विश्वेश तीर्थ स्वामी जी से सीखने के कई अवसर मिले थे। अभी हाल ही में गुरु पूर्णिमा के पुण्य दिन हुई मुलाकात भी काफी यादगार रही है। उनका त्रुटिहीन ज्ञान हमेशा बना रहा। मेरा मन उनके अनगिनत अनुयायियों के साथ है।