कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टीयों पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव मुरली धर राव ने निशाना साधा है।उन्होंने आरोप लगाया कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) पर भ्रम फैलाकर अराजक तत्त्वों से मिलकर देश में आग लगाने का काम यह पार्टियां कर रही है।  जम्मू के शिक्षक भवन में शनिवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी न्यास की तरफ से नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 पर सेमिनार में राव ने कहा कि जिस प्रकार देश के विभाजन से पूर्व मुस्लिम लीग की भूमिका रही, उसी तरह की भूमिका वर्तमान में कांग्रेस निभा रही है। राहुल गांधी इमरान खान की भाषा बोल रहे है।अनुच्छेद 370 को हटाते समय भी कांग्रेस की भूमिका मुस्लिम लीग जैसी रही। कम्युनिस्ट पार्टी इस मामले में और भी खतरनाक है।वह देश को कई टुकड़ों में बांटना चाहती है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भाजपा राष्ट्रवाद से कभी कोई समझौता नहीं करेगी। सीएए नागरिकता लेने वाला नहीं देने वाला कानून हैं।इसका भारतीय मुस्लिमों की नागरिकता से कोई लेना देना ही नहीं है।भारत जितना हिंदुओं का हैं उतना ही यहां रहने वाले मुसलमानों का पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक जिसमें हिंदू, ईसाई, सिख, बौद्ध, पारसी आदि शामिल हैं, इन तीनों इस्लामी देशों में प्रताड़ना का शिकार होकर भारत में रह रहे हैं। उन्हें नागरिकता देने के लिए सीएए हैं।

इसके अलावा अपने बयान में उन्होंने कहा कि कांग्रेस, कम्युनिस्ट व इनके साथी कभी कहते हैं कि मुस्लिमों को नागरिकता दो तो कभी श्रीलंका के तमिलों को तो कभी म्यांमार के रोहिंग्याओं को  राव ने कहा हमारे राष्ट्र का कभी हिस्सा रहे पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यकों के हित में फैसला लिया गया है। आने वाले समय में जरूरत होगी तो नागरिकता कानून में संशोधन कर अन्य देशों के अल्पसंख्यकों के हित में निर्णय लिया जा सकता है।

Previous articleLIVE: BJP Press Conference live from State Office Delhi
Next articleशाह ने की सेना के शौर्य की सराहना, कही ये बात..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here