उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल कर कांग्रेस में कद्दावर युवा नेता रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया को आस्तीन का सांप बताया है। पोस्टर में एक तरफ कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सदस्य और वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी, उनके बाद राहुल गांधी तथा दूसरे छोर पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा एवं कमल नाथ का पोस्टर है। इन सब के मध्य कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांघी का पोस्टर है।

पोस्टर के नीचे एक तरफ सिंधिया को हाथ में कमल पकड़े दिखाया गया है और उसके ऊपर फन फैलाए एक सांप को दिखाया गया है और दूसरी तरफ कांग्रेस के महानगर सचिव हसीव अहमद का पोस्टर है। अहमद ने सोशल मीडिया पर सिंधिया के खिलाफ पोस्टर वायरल कर आस्तीन का सांप बताया है। अहमद ने शुक्रवार को कहा कि जिस कांग्रेस ने 17 साल तक सांसद बनाया, दो बार केन्द्रीय मंत्री बनाया, पार्टी का महासचवि बनाया। उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया, सीडब्ल्यूसी का सदस्य बनाया और चुनाव अभियान का स्टार प्रचारक बनाया।

उन्होंने कहा कि पार्टी ने जिस सिंधिया को महाराज बनाकर रखा आज अगर वह कहता है कि जनसेवा का मौका नहीं दिया तो इसका क्या अर्थ है। उनका कहना है एक सांसद और मंत्री पद के लिए करोडों कार्यकर्ताओं के साथ विश्वासघात और मां जैसी पार्टी को छोडना सिंधिया महराज को सही लग सकता है, लेकिन हमारे लिए यह धोखे से अधिक और कुछ नहीं। उन्होने कहा कि ऐसे सौदेबाजों को हम आस्तीन में छुपा सांप ही कहेंगे। अहमद ने कहा कि पहले सिंधिया भाजपा की जिस तरह से आलोचना कर रहे थे, वह सही है यर अब जो महिमा मंडन कर रहे हैं यह सही है, इसका स्वयं आकंलन कर लें। उन्होने कहा कि सिंधिया भाजपा के पे-रोल पर हैं। उन्होने कहा कि जिस कांग्रेस ने उन्हे सब कुछ दिया आज वही फिल्म बाहुबली में कटप्पा की भूमिका के तौर पर मध्यप्रदेश कांग्रेस के राजनीति में अपने अभिनय को निभाया।

Previous articleकोरोना के खौफ से हवाई अड्डे पर 36 फीसदी यात्री घटे, रेलवे स्टेशनों पर भी कम हुई भीड़
Next article‘नमामि गंगे’ अभियान से गंगा नदी के पानी की गुणवत्ता सुधरी : शाह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here