मध्यप्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लागू नहीं करने के सीएम कमलनाथ के बयान पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अपनी राय रखी है।केन्द्रीय मंत्री तोमर ने कहा है कि कुछ भाड़े के लोग CAA को लेकर झूठ फैलाने का काम कर रहे है। उन्होनें कहा कि यह पाकिस्तान,बांग्लादेश और अफगानिस्तान में उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों को इंसाफ देने का अधिनियम है।

केन्द्रीय मंत्री तोमर ने यह बातें अपने मध्यप्रदेश प्रवास के दौरान भोपाल में कही है।केन्द्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि कानून से भारत में रहने वाले किसी भी मजहब के किसी व्यक्ति को कोई समस्या नहीं होगी। वहीं नागरिक संशोधन कानून को लेकर कांग्रेस पार्टी के सर्वोच्च न्यायालय में जाने पर तोमर ने कहा कि जब नागरिकता संशोधन बिल राज्यसभा में पेश हुआ, तब कांग्रेस ने भी बात रखी थी फिर भी बिल पारित हुआ।

मंत्री तोमर ने कहा कि कांग्रेस, वामपंथी और कुछ तथाकथित बुद्धिजीवी इस अधिनियम का विरोध कर हिंसा फैला रहे है। लोगों को इस कानून से कोई नुकसान नहीं है। इस दौरान उन्होनें तीखे लहजे में कहा कि भाड़े के लोग भ्रम फैलाने का कार्य कर रहे है। केन्द्रीय तोमर ने यकीन के साथ कहा कि भाजपा कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर इस भ्रम को तोड़कर और जनता को जागरूक करने वाले है।

Previous articleदेहरादून में CAA के समर्थन में निकली रैली
Next articleकर्नाटक के पेजावर मठ के महंत विश्वेश तीर्थ स्वामी जी का निधन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here