रौशन कुमार : अमौर थाना क्षेत्र में कालाबाजारी के 55 बोरी अनाज के साथ दो वाहनों को पुलिस ने जब्त किया है। धंधे में संलिप्त पांच अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस कार्रवाई कर रही है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दिनेश पासवान ने बताया कि गुरुवार की सुबह 5 बजे विष्णुपुर पंचायत के छतरभोग गांव में ग्रामीणों द्वारा एक टेंपू एवं पिकअप वैन पर लदे कालाबाजारी के 55 बोरी अनाज पकड़े जाने की सूचना बायसी अनुमंडल पदाधिकारी को दी गई। इसमें 21 बोरी गेहूं और 34 बोरी अरवा चावल बरामद हुआ है।
55 बोरी अनाज बरामद..
बता दें कि, बायसी अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर उन्होंने अमौर थाना के सहायक अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह एवं सशस्त्र पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का मुआयना किया। घटना स्थल पर स्थानीय ग्रामीण मजहारूल बारी ने बताया कि गुरुवार की सुबह 5 बजे छतरभोग गांव के समीप एक टेंपू एवं पिकअप वैन पर अनाज देखा। दोनों वाहनों को रोक कर चालकों से पूछा कि यह अनाज किसका है, कहां लोड हुआ है और कहां ले जाया जा रहा है तो वाहन चालकों ने बताया कि यह अनाज पोठिया गंगेली पंचायत के जनवितरण प्रणाली दुकानदार नारायण विश्वास का है।
5 अभियुक्तों पर मामला दर्ज
अनाज श्री विश्वास के मंगलपुर गांव स्थित अस्थाई जविप्र दुकान पर लोड हुआ है और इस अनाज को मंडी में बेचने के लिए ले जाया जा रहा है। इस मामले में 5 अभियुक्तों पर मामला दर्ज कराया जा रहा है, जिसमें पोठिया गांव के जविप्र विक्रेता नारायण विश्वास, टेंपू चालक व टेंपू मालिक, पिकअप वैन चालक व मालिक शामिल हैं।