दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा के बाद की परिस्थितियों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से जरूरतमंदों के ब्योरे उपल्बध कराने को कहा ताकि उन तक सरकारी एजेंसियों से तत्काल मदद पहुंचाई जा सके। केजरीवाल ने ट्वीट किया, “हम सभी जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं।

अगर आप किसी जरूरतमंद को जानते हैं तो हैशटैग दिल्ली रिलीफ का प्रयोग कर हम तक पहुंचें। कृपया सही पता/ फोन नंबर का उल्लेख करें ताकि हम उन तक पहुंच सकें। हम हमारी एजेंसियों की ओर से तत्काल मदद सुनिश्चित करेंगे।” उत्तरपूर्वी दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर, चांदबाग, शिव विहार, भजनपुरा, यमुना विहार और मुस्ताफाबाद इलाकों में हिंसा में कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

Previous articleप्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के सदस्य दिल्ली में गिरफ्तार
Next articleभाजपा विधायक वीरेंद्र सिरोही का निधन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here