मध्य दिल्ली के जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। बस हमें दैनिक जीवन शैली में सावधानी बरतनी है। अगर सावधानी बरतेंगे तो न केवल अपने आप को इस बीमारी से बचा पाएंगे, बल्कि अपने परिवार के सदस्यों को भी बचा सकेंगे। उन्होंने बताया कि चूंकि यह बीमारी संक्रमण से फैलती है। इसलिए इस बीमारी से बचने के लिए जागरूकता जरुरी है। हमें इस दौरान हाथ मिलाने से बचना चाहिए, साथ ही जुकाम या खांसी होने की स्थिति में डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में लोगों को जागरूकता के लिए 25 हजार पंफलेट प्रकाशित किए गए हैं। साथ ही मार्केट और होटल एसोसिएशन से भी उनके स्टॉफ को जागरूक करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान सरकारी कर्मचारियों और मार्केट एसोसिएशन से बतौर जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में संपर्क किया था। इसलिए उन मोबाइल नंबर भी लोगों को जागरूक करने के संदेश भेजे जा रहे हैं। साथ ही जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों को जागरूक रहने के साथ दूसरे लोगों को जागरूक करने के भी आदेश दिए गए हैं।
ये बरतें सावधानी
-हाथों को बार-बार साबुन और पानी से साफ रखें।
-खांसते-छींकते समय रुमाल का प्रयोग करें।
-स्वयं उपचार न करें, डाक्टर की सलाह लें।
-हाथ मिलाने की बजाए नमस्ते करें।
-आंख, नाक व मुंह को बिना धोए हाथों से न छूएं।
-सफर में जाते समय मास्क का प्रयोग करें।
-जुकाम व खांसी व सांस लेने में ज्यादा दिक्कत हो तो विशेषज्ञ चिकित्सक की राय लेकर इलाज लें।