दिन व दिन बढ़ रहा कोरोना का कहर आज लोगों कि जान ले रहा है वहीं एक के बाद एक मामले सामने आ रहे है वहीं एक मामला थाइलैंड का देखने को मिल रहा है जहां थाइलैंड के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पहला व्यक्ति जिसमें कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई थी, वह पूरी तरह से ठीक हो गया है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। थाईलैंड में नौ मामले सामने आए हैं। यह मरीज 50 वर्षीय टैक्सी ड्राइवर था। उसके टैक्सी में चीनी पर्यटकों ने सफर किया था। चीन में गुरुवार को कोरोना वायरस के प्रकोप से मौत का आंकड़ा 563 हो गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार बुधवार को 73 लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार यह एक दिन में अबतक का सबसे ज्यादा मौत का आंकड़ा है। कुल 28,018 मामलों की पुष्टि हो गई है। बुधवार को 3,694 नए मामले सामने आए। देश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने इसकी घोषणा की है।

वहीं यह भी कहा जा रहा है कि चीन अपने संसद की वार्षिक बैठक को टाल सकता है। समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) में लगभग 3,000 प्रतिनिधि हैं। आमतौर पर कम से कम 10 दिनों तक चलने वाले सत्र के लिए बीजिंग में इकट्ठा होते हैं, जो 5 मार्च से शुरू होता है। इस दौरान कई अहम कानून पारित होते हैं और सालभर के लिए प्रमुख आर्थिक लक्ष्यों के बारे में जानकारी दी जाती है।

जानकारी के अनुसार इस बात का पता चला है कि अभी 170 लोगों के टेस्ट का रिजल्ट आना बाकी है। क्रूज में 3700 लोग सवार हैं। 10 नए मामलों में चार जापानी, दो अमेरिकी, दो कनाडाई, न्यूजीलैंड का एक व्यक्ति और ताइवान का एक व्यक्ति शामिल था।

Previous article‘श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ ट्रस्‍ट की घोषणा के बाद अयोध्‍या के संतों ने जताई नाराज़गी
Next articleशाह और नीतिश ने मिलकर बिहार में महागठबंधन की उड़ाई नींद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here