प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता बलबीर राम रतन ने शुक्रवार को कहा कि हमें प्रधानमंत्री के आह्नान पर 5 अप्रैल को नौ मिनट का अनुसरण करना चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में देशवासियों से आह्नान किया है कि वे 5 अप्रैल को रात नौ बजे अपने घरों में रोशनी बंद करके दरवाजे या बालकनियों पर खड़े होकर 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दिवा या मोबाइल के साथ रोशनी करें। उन्होंने कहा है कि वे कोरोना वायरस की महामारी के अंधेरे दौर से रोशनी की ओर अग्रसर होने की उम्मीद के साथ एकजुट होकर संकल्प प्रदर्शित करें।

बलबीर राम ने कहा कि इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए जैसे कि हमने प्रधानमंत्री की अपील पर एक दिन जनता कर्फ्यू और 21 दिन से चल रहे लॉकडाउन के मामले में किया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बार-बार जानलेवा वायरस के बारे में लोगों को आगाह कर रहे हैं और उन्हें इससे बचने के लिए एहतियाती उपायों के बारे में सुझा रहे हैं। नागरिकों ने भी सकारात्मक रूप से उनके परामर्श को स्वीकारा है। उन्होंने कहा कि हमें ईमानदारी से इसका पालन करना चाहिए और इस महामारी से लड़ने के लिए एकजुट होकर संकल्प लेना चाहिए।

Previous articleकोरोना वायरस श्वसन बूंदों से फैलता है, हवा के माध्यम से नहीं: डब्ल्यूएचओ
Next articleमदरसों व मस्जिदों में तलाशी, 125 लोगों की जांच कराई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here