राजधानी में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सभी बड़े अस्पतालों के वरिष्ठ डॉक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। बातचीत के दौरान डाक्टरों ने कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के दौरान आ रही परेशानियों को भी मुख्यमंत्री के समक्ष साझा किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान राजीव गांधी सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि उनके अस्पताल में मरकज से निकले गए लोगों को रखा गया है लेकिन इनमें से कई मरीज डॉक्टरों की सहायता नहीं कर रहे। साथ ही बीती रात एक मरकज से निकाले गए एक मरीज ने बालकनी से कूदकर जान देने की भी कोशिश की थी लेकिन डॉक्टरों के प्रयास से उसे बचा लिया गया।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान राजीव गांधी अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि मंगलवार रात इलाज के दौरान मरकज से आए एक मलेशियन मूल के व्यक्ति की मौत हो गई है। हमें पता नही है कि उसके शव का क्या करना है। अभी उसकी डेड बॉडी मोर्चरी में रखी गई है। मुख्यमंत्री से बातचीत के दौरान राजीव गांधी अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि उनके अस्पताल में कैंटीन की सुविधा नहीं है जिस कारण मरीजों के साथ-साथ डॉक्टरों को भी खाने में असुविधा हो रही है।