विमानन नियामक डीजीसीए ने रविवार को कहा कि वह ब्रेथ एनेलाइजर टेस्ट (पायलट समेत विमानन कर्मियों के शराब का सेवन न किये होने की जांच के लिये किया जाने वाला परीक्षण) स्थगित कर रहा है। इससे पहले एअर इंडिया की यूनियन ने ऐसा करने का अनुरोध करते हुए कहा था कि इन परीक्षणों से कोरोना वायरस फैल सकता है। यह फैसला स्पाइस जेट के यह कहे जाने के बाद आया कि मार्च में एक भी अंतरराष्ट्रीय उड़ान का संचालन नहीं करने वाला उसका एक पायलट कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।

डीजीसीए ने एक आदेश में कहा कि कोविड-19 के कारण बनी “असाधारण” परिस्थितियों और दिल्ली व केरल उच्च न्यायालयों द्वारा जारी किये गए निर्देशों की वजह से अगले आदेश तक सभी हवाई अड्डों पर सभी विमानन कर्मियों के लिये किया जाने वाला सांसों का परीक्षण स्थगित किया जाता है। डीजीसीए ने कहा, “ड्यूटी पर आने वाले सभी विमानन कर्मियों को यह शपथ पत्र देना होगा कि व शराब के प्रभाव में नहीं हैं और ड्यूटी पर आने से 12 घंटे पहले उसने कोई शराब या मादक द्रव्य नहीं लिया है।”

Previous article30 मार्च 2020
Next articleलॉकडाउन के दौरान सभी जरूरी, गैर जरूरी वस्तुओं की ढुलाई की अनुमति दी गयी : गृह मंत्रालय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here