महाराष्ट्र में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। किन्तु अभी तक कौन उपमुख्यमंत्री होगा और कौन कौन मंत्री शपथ लेंगे। इसकी जानकारी अभी तक मीडिया में नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एनसीपी नेता अजीत पवार उप मुख्यमंत्री बन सकते हैं। इसको लेकर खबर सामने आ रही है। किन्तु वे आज शपथ नहीं लेंगे।

अजीत पवार के समर्थन में मोर्चा खोला
इसी दौरान कुछ किसानों ने एनसीपी नेता अजीत पवार के समर्थन में मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने अजीत पवार को उप मुख्यमंत्री नहीं बनाने पर एनसीपी को धमकी दी है। हरिभूमी पर छपी खबर के मुताबिक, बीते दिनों अजीत पवार ने विधायक दल के नेता रहते हुए भाजपा से हाथ मिला लिया था। जिसके बाद एक ही रात में प्रदेश से राष्ट्रपति शासन हटा दिया गया और गवर्नर द्वारा देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री और अजीत पवार को उप मुख्यमंत्री बना दिया गया था।

शिवसेना कांग्रेस और एनसीपी ने शीर्ष अदालत में की याचिका दाखिल
इसके खिलाफ शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी ने शीर्ष अदालत में याचिका दाखिल की थी। अजीत पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी। ऐसे में यदि वे फिर से डिप्टी सीएम की शपथ लेते हैं तो वो तीसरी बार प्रदेश के डिप्टी सीएम बनेंगे। फिलहाल, अभी पार्टी की ओर से इस संबंध में कोई ऐलान नहीं किया गया है। वहीं उद्धव ठाकरे 3 दिसंबर तक विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे।

Previous articleISRO को मिली बड़ी कामयाबी, सैटेलाइट कार्टोसैट-3 को किया सफलतापूर्वक लॉन्च
Next articleभाजपा ने जारी की नवनिर्वाचित जिलाध्यक्षों की पहली सूची

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here