कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए देशभर में पीएम मोदी लॉकडाउन-2 की घोषणा की. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए लोगों को इस वायरस से बचाया जा सके. लेकिन इस दौरान लोग काफी परेशान भी हो रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशानी दिहाड़ी मजदूरों और गरीबों को हो रही है. ऐसे लोगों की अहम समस्या खाने की है. हालांकि, केजरीवाल सरकार गरीबों तक मदद पहुंचाने के लिए अपने स्तर से कोशिश कर रही है, लेकिन बहुत से लोगों को अभी तक मुफ्त राशन के लिए कूपन नहीं मिल सका है. इसे लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है. दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने ट्वीट कर कहा कि गरीबों को जल्दी से जल्दी मुफ्त राशन के लिए कूपन उपलब्ध कराएं मुख्यमंत्री.