हैदराबाद रेप और मर्डर केस के चारों आरोपियों के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद हर तरफ चर्चाओं का दौर जारी है। देश भर में ज्यादातर लोग जहां इसके लिए पुलिस को बधाई देते हुए जश्न मना रहे हैं। कुछ लोग इस पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं। इन सबके बीच बेगूसराय से सांसद एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लोगों से ट्विटर के जरिए इस संबंध में राय मांगी है।

निर्भया के बाद हैदराबाद की घटना से देश में उबाल
उन्होंने मानवाधिकार जांच की मांग करने वालों पर भी सवाल खड़े किए है। गिरिराज सिंह ने ट्विटर पर जनता से राय मांगते हुए लिखा है कि, निर्भया के बाद हैदराबाद की घटना से देश में उबाल था। कुछ लोग हैदराबाद एनकाउंटर को मानवाधिकार जांच के दायरे में लाना चाहते हैं। कुछ लोग जांच के दायरे में नहीं लाना चाहते हैं। आपकी क्या राय है, एनकाउंटर पर।

ट्वीट के बाद वोटिंग का सिलसिला शुरू
इस ट्वीट के बाद इस पर वोटिंग का सिलसिला शुरू हो गया है, जो कि रविवार की शाम तक जारी रहेगा। इसमें अब तक 46 हजार से अधिक लोग वोट दे चुके हैं। इसमें से 83 फीसद लोग एनकाउंटर की किसी भी प्रकार की जांच कराने के पक्ष में नहीं हैं, जबकि 17 फीसद लोगों ने जांच का पक्ष लिया है। दो हजार से ज्यादा लोगों ने इस ट्वीट को रिट्वीट किया है।

Previous articleनिर्भया दुष्कर्म मामला : दोषी की दया याचिका पहुंची राष्ट्रपति के पास
Next articleजम्मू कश्मीर : प्रदेश में सभी 854 केंद्रीय कानून होंगे प्रभावी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here