मदरलैंड संवाददाता चैनपुर (गुमला)

 चैनपुर (गुमला), अपनी मां की लाज बचाने के लिए बेटे ने अपने ही चाचा की हत्या कर दी। यह सनसनीखेज घटना रविवार देर रात चैनपुर थाना अंतर्गत हर्रा टिंगटांगर गांव की है । सोमवार को अहले सुबह चैनपुर पुलिस ने घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर जब पूछताछ शुरू की तो यह सनसनीखेज कहानी सामने आई ।
 शराब के नशे में कर रहा था छेड़खानी
घटना के संबंध में मृतक की भाभी व हत्यारे की मां फुल मनी कुजूर ने बताया कि रविवार शाम शराब के नशे में उसके देवर ऐरिनियुस कुजूर ने उसके साथ छेड़छाड़ की। इस घटना का विरोध करने पर देवर ने अपनी भाभी तथा भतीजे के साथ मारपीट करनी शुरू कर दिया।
बात इतनी बढ़ गई कि बेटे ध्रुव कुजूर ने घर मे रखे लकड़ी के पटरे से अपने चाचा ऐरिनियुस कुजूर पर वार कर उसकी हत्या कर दी।
 पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
सुबह यह मामला जब गांव वालों को पता चला तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना चैनपुर पुलिस को दी। सशस्त्र बल ने घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हत्यारे भतीजे धुर्व कुजुर को गिरफ्तार कर लिया है।

 

Click & Subscribe

Previous articleलॉकडाउन के बीस दिन बीतने के बाद भी लाभुकों के बीच सरकारी राशन नदारद।
Next articleनवोदय विद्यालय बलेसरा क्वॉरेंटाइन सेंटर में कंबाइन ऑपरेटर बैठे अनशन पर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here