बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ईस्ट दिल्ली हब का शिलान्यास किया। 30 हेक्टेयर क्षेत्र में पूर्वी दिल्ली हब का निर्माण किया जाएगा। दिल्ली में स्मार्ट सिटी योजना के तहत डीडीए इसका निर्माण कराएगा। यहां बहुमंजिली रिहायशी इमारत बनाये जाएंगे। इसके अलावा कमर्शियल कंपलेक्स बनेंगे। खेल की गतिविधियों का स्थान होगा। स्कूल भी बनाए जाएंगे। एक कैंपस में हर तरह की सुविधाएं मौजूद होंगी। यह दूसरा मौका है पिछले दस दिन में जब गृहमंत्री किसी बड़ी योजना का शिलान्यास कर हैं।
देश में हर नागरिक के पास होगा अपना घर
अपने बयान में अमित शाह ने कहा कि जब मुझे मंत्री बनाया गया तो मैं उपराज्यपाल के साथ बैठा और उन योजनाओं के बारे में पता किया जो फाइलों में दबी हुईं हैं। एक करोड़ आवास बना दिए जाएं तो देश में हर नागरिक के पास अपना घर होगा। 2022 तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस लक्ष्य को केंद्र सरकार पूरा कर देगी। केंद्र सरकार इस योजना पर बहुत तेजी से काम कर रही है।
दिल्ली में लागू नहीं हुई पीएम आवास येाजना
इस कार्यक्रम में अपने संबोधन में उन्होने आगे कहा कि दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास योजना लागू नहीं हुईं, इस योजना के लिए दिल्ली सरकार का विभाग dusib तैयार नहीं हुआ। केंद्र सरकार जहां झुग्गी वही मकान योजना पर काम कर रही है, एक से दो दो दिनों में फॉर्म भरने शुरू हो जाएंगे।