प्रदूषण के कारण गैस चेंबर में तब्दील हुए दिल्ली-एनसीआर में अब लोग शुद्ध ऑक्सीजन खरीद रहे हैं। दरअसल, खतरनाक स्तर पर पहुंच चुकी वायु गुणवत्ता में ऑक्सीजन तो दूर सांस लेना भी दूभर हो गया है। ऐसे में राजधानी में शुद्ध ऑक्सीजन बार खुलने लगे हैं। ऐसा ही एक बार है दिल्ली के साकेत में यहां 15 मिनिट के ऑक्सीजन का दाम 300 रुपए है। ये जानकर आपको थोड़ी हैरानी होगी किन्तु ये सच है।

बॉडी को शुद्ध ऑक्सीजन की सबसे अधिक जरूरत
‘ऑक्सी प्योर’ नाम के इस ऑक्सीजन बार में सात विभिन्न तरह की अरोमा में ऑक्सीजन उपलब्ध है। इनमें लेमनग्रास, ऑरेंज, दालचीनी, स्पीयरमिंट, पुदीना, नीलगिरी और लैवेंडर जैसे अरोमा शामिल हैं। लोग अपनी-अपनी पसंद के अरोमा वाले ऑक्सीजन खरीद रहे हैं। ऑक्सी प्योर के स्टोर मैनेजर बोनी इरिंग्म ने बताया है कि इस प्रदूषण भरे माहौल में बॉडी को शुद्ध ऑक्सीजन की सबसे अधिक जरूरत है।

ऑक्सीजन शरीर को स्फूर्ति प्रदान करती है..
इसके फायदे बताते हुए इरिंग ने कहा है कि ऑक्सीजन ना सिर्फ शरीर को स्फूर्ति देता है बल्कि दिमागी चिड़चिड़ापन भी दूर करता है। इससे रात में नींद अच्छी आती है और स्लीप पैटर्न भी बेहतर होता है। प्योर ऑक्सीजन से स्कीन तो ग्लो करती है, इसके साथ ही डिप्रेशन और डाइजेशन जैसी समस्याओं से भी निजात मिलती है।

Previous articleगूगल ने बाल दिवस पर तैयार किया कलरफुल डूडल
Next articleअयोध्या फैसले पर ओवैसी के बयान पर भड़के साक्षी महाराज कहा, गद्दारी की बात ना करें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here